
mirror nails,nail polish on nails,school and nails,keep nails clean,Nails problems,latest fashion trends,fashion trends,Latest Fashion Trends for Women,
जबलपुर. जबलपुर ऐसा शहर है जहां फैशन और ट्रेंड में लगातार और जल्द बदलाव आता है। हर नए ट्रेंड को यहां के यंगस्टर्स एक्सेप्ट करते हैं। नेल आर्ट में भी ऐसा ही हुआ है। अभी तक नेल आर्ट में 2 डी और 3 डी तकनीक से वर्क किया जा रहा था।
अब इससे आगे 4 डी और 5 डी तकनीक से भी नेल आर्ट करवाकर यंगस्टर्स अपने नाखून को और ज्यादा खूबसूरत बना पा रहे हैं। इससे नेल्स पर बनने वाली डिजाइन की क्लेरिटी और बढ़ी है, जिससे लुक इम्प्रूव हुआ है।
डिटेलिंग से बढ़ती है खूबसूरती
फिंगरटिप्स द नेल स्पा की निकिता पटेल बताती हैं कि नेल स्पा और आर्ट में अब 4डी कर रहे हैं। 4डी आर्ट को नेल एक्सटेंशन पर किया जा रहा है, जिसमें डिटेलिंग ज्यादा रहती है। इससे नाखून की खूबसूरती बढ़ जाती है।
हिस्टोरिकल और फेयरीटेल थीम
आराधना चौहान 4डी ट्रेंड के साथ नई थीम्स पर भी वर्क किया जा रहा है। हिस्टोरिकल में मंडाला डिजाइन खास है। इसके साथ फेयरीटेल और प्रिंसेस डिजाइन को पसंद किया जा रहा है। 5डी नेल आर्ट शहर में आ चुका है, जिसे पार्टी में जाने से पहले यंगस्टर्स करवाते हैं। ज्यादातर फैशन शो में मॉडल्स 5डी नेल आर्ट प्रिफर कर रही हैं।
अच्छी शार्पनेस
नाखून की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए 4डी आर्ट महत्वपूर्ण है, जो नई है। इसमें कस्टमर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें डिटेलिंग के साथ शार्पनेस अच्छी रहती है। लड़कियों में इसे लेकर काफी क्रेज है।
शॉर्ट ड्रेसेस का भी क्रेज
शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में सिटी बुटीक और डे्रस डिजाइनर भी काफी इनोवेशन कर रहे हैं। इसके चलते लेयर कट में मैक्सी ड्रेस के साथ शॉर्ट डे्रस भी तैयार की जा रही है। हर मौसम में साड़ी पहनना पसंद करने वाली लेडीज का कहना है कि गर्मी के लिए वे खासतौर पर शिफॉन फैब्रिक पहनना पसंद करती हैं। यह काफी लाइट होने के साथ कम्फर्टेबल भी लगती है।
Published on:
25 Apr 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
