16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरिंदा जो पिता का दोस्त बन कर दो-दो बेटियों का किया अपहरण फिर बड़ी बेटी संग रेप

-देर रात दोनों बहनों को पुलिस ने किया बरामद- आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
पिता का दोस्त बन बेटी संग रेप

पिता का दोस्त बन बेटी संग रेप

जबलपुर. दरिंदा निकला पिता को दोस्त, जिसने बेटियों संग बड़ा विश्वासघात किया। उस दरिंदें ने बेटियों का अपहरण किया। फिर एक के साथ रेप भी किया। बेटियों का देर शाम तक पता न चलने पर घर वालों ने 100 नंबर पर डॉयल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहपुरा भिटौनी निवासी आरोपी राहुल बर्मन (20) की पीड़ित बहनों के पिता से पांच दिन पहले ही पहचान हुई थी। वह लोडिंग ऑटो चलाता है। चार दिन पहले राहुल उनके घर गया, तो परिवार से भी पहचान हो गई। सोमवार को राहुल बाइक से फिर इनके घर पहुंचा। उस समय 4 व 13 साल की बेटियां और मां घर पर थीं। वह शाम करीब 4.30 बजे तीनों को चाट खिलाने गुलौआ ले गया। नाबालिग बहनों की 35 वर्षीय मां चाट खाने में व्यस्त हो गई। उधर, आरोपी दोनों को घुमाने के बहाने बाइक से लेकर भाग निकला। रात सात बजे तक नहीं लौटा तो महिला ने पति को बताया। इसके बाद डायल-100 पर बेटियों के अगवा होने की सूचना दी।

अब पुलिस के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ये कि आरोपी के घर का पता पीड़ित परिवार को नहीं था। महज मोबाइल नंबर ही था। लिहाजा पुलिस ने तत्काल आरोपी का मोबाइल नंबर सायबर सेल को भेजा। कॉल और टॉवर लोकेशन निकाला गया। फिर गढ़ा पुलिस, आरोपी की तलाश में रात में ही शहपुरा-भिटौनी रवाना हुई। वहां दोनों बहनों को बरामद कर लिया गया। मौके से आरोपी राहुल बर्मन को भी गिरफ्तार किया है। बड़ी बहन ने दुष्कर्म की बात कही। इसके बाद मंगलवार सुबह चार बजे उसका मेडिकल कॉलेज में मेडिकल मुआयना कराया गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी किसान है। उसके पास शहपुरा-भिटौनी में खेत है। उसके खिलाफ गढ़ा पुलिस ने अपहरण, रेप, पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है। घटना में प्रयुक्त आरोपी की बाइक और वारदात के दौरान आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े भी पुलिस जब्त करने में जुटी है।