
murder
जबलपुर। चरगवां के ग्राम हीरापुर में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने चाचा ससुर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी और चचेरे साले पर भी प्राणघातक हमला किया और भाग गया। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने देर शाम आरोपी को हिराासत में ले लिया। वारदात का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है।
चरगवां के ग्राम हीरापुर में सनसनीखेज वारदात : आरोपी हिरासत में
चाचा ससुर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पत्नी-साले पर भी किया वार
बरगी सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि ग्राम हीरापुर निवासी कल्याण गोंड की बेटी ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था। युवक ससुराल पक्ष के परिचित का था। कल्याण को संदेह था कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों की मिलीभगत से उसकी बेटी ने यह कदम उठाया है। इसी बात पर उसका आए दिन पत्नी गुड्डी से विवाद होता था। सोमवार रात भी दोनों में विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर गुड्डी पति को बताए बिना मायके चली गई। मंगलवार सुबह पत्नी को घर पर नहीं देख कल्याण ने साले के बेटे को फोन किया और जहर खा लेने की बात कही। यह पता चलते ही गुड्डी, कल्याण का चाचा ससुर रज्जू गोंड (56) और चचेरा "साला" पन्नालाल गांव पहुंचे।
समझाइश के दौरान बढ़ा विवाद
रज्जू और पन्नालाल कल्याण को समझा रहे थे, इससे विवाद और बढ़ गया। कल्याण ने पास में रखी कुल्हाड़ी से चाचा ससुर रज्जू पर कई वार किए। गुड्डी और पन्नालाल ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उन पर भी कुल्हाड़ी से वार किया और भाग गया। रज्जू को अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। गुड्डी और पन्नालाल को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर शाम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Published on:
30 Dec 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
