
घायल बैंक कर्मचारी
जबलपुर. बैंक के एक लिपिक की प्रताड़ना से तंग आ कर उसी बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तीसरी मंजिल से कूद कर जान देने की कोशिश की। इस प्रयास में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अस्पताल पहुंचवाया साथ ही गालीगलौज कर अपमानित करने और धमकी देने वाले बाबू के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा के अनुसार अनंत अस्पताल से सूचना मिली कि शुभम सोंधिया को यूनियन बैंक की तीसरी मेंजिल से गिरने के कारण उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को शुभम सोंधिया (उम्र 26 वर्ष) निवासी बल्देवबाग पूजा अस्पताल के पीछे कोतवाली ने बताया कि वह यूनियन बैंक मे प्यून है। दोपहर 2.30 बजे ड्यूटी पर था। बैंक के बाबू प्रहलाद दुबे ने उसके साथ गालीगलौज की और बोला की तू ठीक से काम नहीं करता है, तुझे नौकरी से निकाल दूंगा, देखता हूं कैसे नौकरी करेगा। इस पर वह काफी भयभीत हो गया और आत्महत्या करने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया जिससे उसके दोनों हाथ और दोनों पैरो मे चोटें आई है।
प्रथम दृष्टया जांच में बाबू प्रहलाद दुबे के द्वारा शुभम सोंधिया को स्टॉफ के समक्ष गालीगलौज कर अपमानित करना एवं नौकरी से निकालने की धमकी देना पाए जाने पर धारा 294,503,504 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
Published on:
19 Jan 2021 12:45 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
