देवर की प्रताड़ना से तंग आ कर भाभी ने कर ली खुदकुशी
-सुसाइड नोट और परिवारजनों के बयान पर मुकदमा हुआ दर्ज

जबलपुर. देवर के द्वारा लगातार अभद्रता करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से तंग आ कर रिठौरी निवासी बबिता ने कर ली खुदकुशी। उसके सुसाइड नोट और पारिवारिक सदस्यों के बयान के आधार पर देवर जितेंद्र कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खमरिया टीआइ निरूपा पांडेय ने बताया कि 15 जनवरी को रिठौरी निवासी गंगाराम लोधी 60 ने सूचना दी कि उसके भतीजे संतोष की पत्नी बबिता पटेल (38 वर्ष) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर जांच के दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला जिसे जब्त कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू की गई। जांच में मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट और मृतक की बेटी अंकिता (12वर्ष) तथा भाई, बहन के बयान दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि बबीता पटेल के पति संतोष को मुंह में कैंसर है। इस बीमारी को लेकर देवर जितेंद्र कुमार अक्सर रुपये की बात को लेकर बबिता और उसके पति संतोष को मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था।
बबिता ने अपने पति के इलाज के लिए देवर जितेंद्र को एक लाख रुपये दिए थे। उसका हिसाब मांगने पर जितेंद्र ने हिसाब देने से इंकार कर दिया। वह अक्सर भाभी संग अभ्रद्रता करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। इसी प्रताड़ना से तंग आ कर बबिता ने खुदकुशी कर ली। ये बातें बबीता ने सुसाइड नोट में भी लिखी है। जांच के दौरान इन तथ्यों की पुष्टि होने पर ही पुलिस ने आरोपी रिठौरी निवासी जितेंद्र पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज