scriptशासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग | Fighting on two sides over firing on government land in jabalpur | Patrika News

शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग

locationजबलपुरPublished: Aug 07, 2020 11:27:08 am

Submitted by:

santosh singh

-रांझी थानांतर्गत चुंगी नाका की घटना, छह गिरफ्तार, बंदूक व कारतूस जब्त

Fighting.jpg

Fighting on two sides

जबलपुर। रांझी थानांतर्गत चुंगी नाका के पास शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में गुरुवार दोपहर को मारपीट हो गई। एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बंदूक व कारतूस भी जब्त किया है।
रांझी पुलिस के अनुसार रईस खान ने शिकायत कर बताया कि वह मुर्गा काटता-बेचता है। उसकी दुकान के सामने निगम की खाली जमीन है। इस पर उसकी चीपें रखी है और गाड़ी खड़ी होती है। दोपहर डेढ़ बजे शोभित यादव पहुंचा और चीप हटाने का दबाव बनाने लगा। वह वहां दुकान बनाने की बात कह रहा था। इसी बात पर विवाद हो गया। उसने फोन लगाकर सुनील बाबू, पिंटू सोनकर, आकाश सोनकर, विवेक सोनकर, राज सोनकर, राहुल सोनकर को बुला लिया। सभी ने मारपीट की और धमकी दी कि 10 हजार रुपए देना होगा। शोर सुनकर उसका बड़ा भई युसुप खान व दुकान कर्मी प्रीतम यादव, सदानंद काछी पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 425, 147, 148, 149, 327, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया।

Fighting.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

सफाई करने पर मारपीट कर हवाई फायरिंग की-
वहीं बापूनगर निवासी शोभित यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह चायनीज दुकान लगाता है। लॉकडाउन के चलते दुकान बंद थी। गुरुवार दोपहर में वह वह सफाई कर रहा था। तभी वहां जीशान खान पहुंचा और विवाद करने लगा। उसने चाचा रई, पिता मुन्ना को बुला लाया। सभी ने मिलकर मारपीट की। इनकी तरफ से एक बंदूक लेकर आया और फायरिंग करने लगा। आरोपियों ने उसे, उसके जीजा पिंटू, मोहल्ले के अन्य लोगों से मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 323, 336, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया।
ये हुए गिरफ्तार-
विवाद की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में शोभित यादव, पिंटू उर्फ विक्की सोनकर और दूसरी ओर से रईस खान, जीशान खान, युसुफ खान व मुन्ना को गिरफ्तार किया। वहीं वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक व कारतूस जब्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो