10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

800 डिग्री तापमान में भी नहीं झुलसेंगे फायर फाइटर, बचाएगा ये स्पेशल Fire entry suits

फायर फाइटर उन्हें पहनकर बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं में 700-800 डिग्री तापमान के बीच भी आग बुझाने पहुंच सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Fire entry suits

Fire entry suits

Fire entry suits : भीषण अग्नि दुर्घटनाओं में भयंकर धुआं के बीच आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए फायर एंट्री सूट खरीदे जाएंगे। नगर निगम के फायर फाइटर उन्हें पहनकर बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं में 700-800 डिग्री तापमान के बीच भी आग बुझाने पहुंच सकेंगे। फायर एंट्री सूट की खरीदी के लिए निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार फायर फाइटर्स को सूट जून-जुलाई तक उपलब्ध हो जाएंगे।

MP-PSC Main Exam 2025 पर हाइकोर्ट की रोक, आरक्षित वर्ग का मामला

Fire entry suits : फायर फाइटर को मिलेगा कवच, निगम खरीदेगा फायर एंट्री सूट

Fire entry suits : 5 से 6 लाख एक सूट की कीमत

अभी निगम के फायर फाइटर के पास फायर एंट्री सूट नहीं है। कई राज्यों में हर फायर फाइटर के लिए फायर एंट्री सूट जरूरी है। फिलहाल 10 फायर एंट्री सूट खरीदे जाएंगे। नॉन एल्युमीनियम और फ्लेग्जीबल उच्च दक्षता वाले एक फायर एंट्री सूट की कीमत लगभग 5 से 6 लाख है। निगम के पास अभी फायर सूट नहीं हैं। ऐसे में शुरुआत में कम फायर सूट खरीदकर फायर फाइटर की एक टीम बनाई जाएगी।

Fire entry suits : यह है स्थिति

●10 फायर सूट की होना है खरीदी
●5-6 लाख एक फायर सूट की कीमत
●3 फायर फाइटर नियमित
●1 फायर फाइटर प्रतिनियुक्ति
●123 आउटसोर्स पर हैं फायरमैन

Fire entry suits : बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं में आग और धुआं के बीच पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम तैयार करना है। इसके लिए फायर एंट्री की खरीदी की जाएगी।

  • कुशाग्र ठाकुर, फायर अधीक्षक नगर निगम