26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लकड़ी टाल में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखीं लपटें- देखें वीडियो

11 घंटे सुलगती रही आग, 78 दमकल वाहनों से पानी भर मौके पर पहुंचायामहानद्दा तालाब के पास लकड़ी के तीन टाल और सर्जिकल गोदाम में आग लगने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
fire in wooden storage

fire in wooden storage

जबलपुर। महानद्दा स्थित गजानन सोमिल टाल में शनिवार रात लगी आग ने आसपास के दो और टालों समेत एक सर्जिकल सामग्री के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम, आयुध निर्माणी खमरिया, गन कैरेज फैक्ट्री, वीकल फैक्ट्री समेत नगर पंचायत भेड़ाघाट के दमकल वाहनों से 78 फायर बिग्रेड पानी डाला गया। तडक़े करीब 4.30 बजे आग की लपटें कम होने लगीं। करीब 11 घंटे बाद रविवार सुबह 9 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार गजानन सोमिल टाल में शनिवार रात करीब 10 बजे लोगों ने कम्प्रेशर फटने की तेज आवाज सुनी। कुछ देर बाद टाल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर टाल संचालक जयेश पटेल मौके पर पहुंचे। रात 11.20 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी गई। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। जयंती पटेल के पटेल फर्नीचर, राजू ठक्कर के बीट के गोदाम और सदनानी सर्जिकल का गोदाम भी आग की चपेट में आ गया था। इस बीच सूचना पर गोरखपुर थाना प्रभारी अर्चना नागर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने स्टाफ की मदद से आसपास रहने वालों को घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद घरों के सामने से पानी की बौछार की गई, जिससे आग घरों की तरफ न बढ़े। नगर निगम के फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि काबू पाने में 78 फायर ब्रिगेड पानी लगा। प्राथमिक तौर पर कम्प्रेशर फटने से आग लगने का पता चला है। आग लगने से हुई क्षति का पता लगाया जा रहा है।