6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनईपी के तहत रादुविवि से निकलेगा ‘ पहला ग्रेज्यूट बैच ‘

अप्रैल में एग्जाम कराने की तैयारी, करीब 20 हजार से अधिक छात्र छात्राएं होंगे शामिल, विवि प्रशासन तैयारियों में जुटा, बीए,बीकॉम, बीएसएसी, सहित बीबीए, बीसीए के छात्र होंगे शामिल

2 min read
Google source verification
colg_mahkosal.jpg

जबलपुर.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद एनईपी का पाठ्यक्रम पूरा करने वाला ' पहला ग्रेजुएट ' बैच वर्ष 2024 में इस साल निकलेगा। अंतिम वर्ष में पहुंचे ऐसे छात्र- छात्राओं की परीक्षाएं कराने की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्नातक स्तर के करीब 20000 छात्र एनईपी पाठ्यक्रम के तहत नवीन ग्रेज्यूट डिग्री लेकर निकलेंगे। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन में परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। टाईम टेबल तैयार करने को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं प्रश्न पत्रों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में एनईपी के तहत अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं।
यह छात्र होंगे शामिल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2019-20 में लागू की गई थी। इस दौरान प्रथम वर्ष के छात्र एनईपी के तहत प्रवेशित हुए जिन्होंने मेजर, माइनर सब्जेक्ट के साथ ही कौशल विकास से जुड़े पाठयक्रमों को लेकर 3 साल तक पढ़ाई की। अब अंतिम वर्ष का इम्तिहान देंगे। इन विषयों में बॅचरलर ऑफ आटर्स, बैचलर ऑफ कामर्स, बैचरल ऑफ साइंस, सहित बैचलर ऑफ बिजनिस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कम्प्यूटर साइंस विषय के छात्र हैं। सर्वाधिक 10 हजार छात्र साइंस एवं कामर्स संकाय के हैं। जबकि करीब 8000 के लगभग छात्र आटर्स एवं 2000 के लगभग अन्य विषयों के शामिल हैं।
कॉलेजों को सख्त निर्देश

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने एनईपी के तहत परीक्षा आवेदन को कॉलेजों को कड़े निर्देश दिए हैं। छात्रों से आवेदन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं ताकि परीक्षाओं को लेकर जल्द से जल्द टाइम टेबल जारी किया जा सके। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले ही शुरू करा दी गई है। साथ ही कॉलेजों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अंतिम वर्ष के ऐसे छात्रों को बुलाकर परीक्षा आवेदन भरवाए जाएं ताकि कोई भी छात्र मुख्य परीक्षा से वंचित होता है तो इसकी जवाबदारी संबंधित कॉलेज और प्राचार्य की होगी।

इनका कहना
-एनईपी के तहत निकलने वाला पहला बैच होगा। परीक्षाओं को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है। कॉलेजों को इस संबंध में आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल से एग्जाम प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
-डॉ.दीपेश मिश्रा, रजिस्ट्रार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय