17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में बनने वाला पहला रेल कोच रेस्टोरेंट, 24 घंटे खुला रहेगा

मुख्य स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट ने लिया आकारइस महीने के आखिर तक हो जाएगा शुरू

2 min read
Google source verification
rail coach restaurant

rail coach restaurant

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर जल्द ही लोगों को खानपान की बेहतर सुविधा मिलेगी। यहां बन रहे रेल कोच रेस्टोरेंट ने आकार ले लिया है। आकर्षक स्वरूप में नजर आ रहा रेल कोच रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा। ये शहर में बना पहला रेल कोच रेस्टोरेंट है।

नए अंदाज में उठा सकेंगे भोजन का लुत्फ

मुख्य रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट में इसका लुक एयरपोर्ट जैसा बनाने के बाद पश्चिम मध्य रेल अब रेल कोच रेस्टोरेंट खोलकर खान-पान के लिए नया विकल्प देने जा रहा है। प्लेटफॉर्म-6 पर मालगोदाम की ओर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में विकसित किए जा रहे रेल कोच रेस्टोरेंट में लोगों को नए अंदोज में भोजन परोसा जाएगा। इसके साथ ही टे्रनों के यात्रियों और स्टेशन तक आने-जाने वालों को प्लेटफॉर्म के बाहर स्टेशन परिसर में भी खाने-पीने की व्यवस्थित जगह मिलेगी। ये रेस्टोरेंट चौबीसों घंटे खुला रहेगा। इस महीने के आखिर तक इसे शुरूकरने की तैयारी है। इसमें यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की निगरानी रहेगी। इसी तरह का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेंट मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 के बाहर भी बनाया जाएगा। इसके लिए रेल कोच स्थापित कर दिया गया है।

आकर्षक डिजाइन, रंग-बिरंगी रोशनी होगी
प्लेटफॉर्म-6 से मालगोदाम चौराहा मार्ग पर रेल कोच स्थापित करने के बाद आसपास के जगह को सुंदर स्वरूप में संवारा गया है। कोच के अंदर लोगों के बैठने की जगह पर भी इंटीरियर किया गया है। बाहर ग्रीन लॉन बनाया है।


दोनों तरफ फूड स्टॉल बनाए जा रहे हैं
रेल कोच रेस्टोंरेंट के सामने छोटा लॉन और दोनों ओर दुकान का अस्थाई स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेल कोच रेस्टोरेंट के संचालन के लिए मिली जगह पर बाहर छोटे-छोटे काउंटर तैयार किए जा रहे हैं।

निजी हाथों में दिया
जबलपुर रेल मंडल ने चार रेलवे स्टेशन में पांच रेस्टोरेंट के लिए रेल कोच और जगह को लीज पर निजी हाथों में दिया है। मुख्य स्टेशन, मदन महल के अलावा मुड़वारा (कटनी), सतना और रीवा में रेल कोच बनना है। इनसे पांच साल में कुल 3.33 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा।


यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में रेल कोच रेस्टोरेंट शुरूकिए जा रहे हैं। यात्रियों को खान-पान का एक नया अनुभव मिलेगा।
- आलोक जयपुरियार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी