
Flood in Narmada river
Flood:महाकोशल सहित नर्मदा नदी के ऊपरी इलाकों में जमकर हुई बारिश से लबालब बरगी डैम के 7 गेट सोमवार दोपहर 2.15 बजे खोले गए। बांध में कुल 21 गेट बनाए गए हैं, इनमें से खोले गए 7 गेट औसतन 1.07 मीटर तक ऊपर किए गए हैं। इस मानसून सीजन में पहली बार बरगी बांध से पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। 35,562 क्यूसेक (घनफुट पानी प्रति सेकंड ) पानी छोड़े जाने से नर्मदा तटों का जलस्तर बढऩे लगा है। संभावना है कि 8 से 10 फीट तक पानी बढ़ सकता है, इसलिए बांध के निचले इलाकों पर पहले ही अलर्ट भेज दिया गया था। प्रशासन द्वारा निगरानी कराई जा रही है।
बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि खोले गए सात गेट में से गेट 10, 11 और 12 डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट 9 और 13 एक-एक मीटर तथा गेट 8 और14 आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। पानी की आवक को देखते हुए कभी भी पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले दोपहर 12 बजे डैम का जल स्तर 419 मीटर रिकॉर्ड हुआ था।
बरगी बांध के गेट खोले जाने के तीन घंटे बाद ही गौरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट में जल स्तर 7-8 फीट बढ़ गया। नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कुछ तटों पर पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं।
Published on:
30 Jul 2024 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
