11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Flood: नर्मदा नदी में बाढ़, दस फीट तक बढ़ा जल स्तर, ALERT जारी- देखें वीडियो

Flood: नर्मदा नदी में बाढ़, दस फीट तक बढ़ा जल स्तर, ALERT जारी, पानी की आवक पर तय होगा कब तक खुले रहेंगे गेट

less than 1 minute read
Google source verification
Flood in Narmada river

Flood in Narmada river

Flood:महाकोशल सहित नर्मदा नदी के ऊपरी इलाकों में जमकर हुई बारिश से लबालब बरगी डैम के 7 गेट सोमवार दोपहर 2.15 बजे खोले गए। बांध में कुल 21 गेट बनाए गए हैं, इनमें से खोले गए 7 गेट औसतन 1.07 मीटर तक ऊपर किए गए हैं। इस मानसून सीजन में पहली बार बरगी बांध से पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। 35,562 क्यूसेक (घनफुट पानी प्रति सेकंड ) पानी छोड़े जाने से नर्मदा तटों का जलस्तर बढऩे लगा है। संभावना है कि 8 से 10 फीट तक पानी बढ़ सकता है, इसलिए बांध के निचले इलाकों पर पहले ही अलर्ट भेज दिया गया था। प्रशासन द्वारा निगरानी कराई जा रही है।

Flood: बरगी डैम के 7 गेट खुले
पानी की आवक पर तय होगा कब तक खुले रहेंगे गेट

बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि खोले गए सात गेट में से गेट 10, 11 और 12 डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट 9 और 13 एक-एक मीटर तथा गेट 8 और14 आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। पानी की आवक को देखते हुए कभी भी पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले दोपहर 12 बजे डैम का जल स्तर 419 मीटर रिकॉर्ड हुआ था।

Flood: नर्मदा तटों पर बढ़ सकता है दस फीट तक जल स्तर

बरगी बांध के गेट खोले जाने के तीन घंटे बाद ही गौरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट में जल स्तर 7-8 फीट बढ़ गया। नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कुछ तटों पर पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं।