
Former BJP president
जबलपुर. भाजपा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ हुई मारपीट से नाराज भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को दी शिकायत में मामले की जांच की मांग की।
भाजपाइयों ने घेरा एसपी दफ्तर, कार्रवाई की मांग
भाजपा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष शिव पटेल 18 फरवरी को माढ़ोताल के ग्राम आगासौद में आयोजित कार्यक्रम में बेटे अतुल पटेल के साथ गए थे। वहां वाहन पार्क करने की बात पर अतुल और बिनैकी गांव के सरपंच राहुल यादव में कहासुनी हुई थी। विवाद बढऩे पर राहुल ने अतुल से मारपीट की। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद अतुल ने माढ़ोताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अवैध वसूली का आरोप : पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में शिव पटेल ने आरोप लगाया कि राहुल यादव द्वारा धार्मिक आयोजन की आड़ में लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।
Published on:
23 Feb 2023 10:43 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
