होली के मस्ती पर दो सड़क हादसों ने दुख के पानी फेर दिया। इन हादसों में एक ही परिवार के 4 और एक अन्य हादसे में एक परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई।
जबलपुर। चरगवां थाना के छपरा में गुरुवार शाम कार की जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार 3vलोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में परिवार का एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी मेडिकल में मौत हो गई। वहीं टक्कर के बाद अनियंत्रित कार एक खेत में जा घुसी । कार में सवार 4 लोगों को भी चोटे आई हैं। थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि चरगवां के दपसिया गांव निवासी वीरेंद्र चढ़ार 30 वर्ष आज बरगी के टेमर गांव स्थित चचेरी बहन सपना चढ़ार 30 वर्ष की ससुराल गया था। घर लौटते समय मायके जाने के लिए सपना भी तैयार हो गई। वीरेंद्र के साथ सपना, उसकी बेटी सिमरन 8 वर्ष और बेटा सौरभ 10 वर्ष बाइक पर सवार हुए। कार में फंसी बाइक 50 मीटर तक घिसटती चली गई- शाम 6:15 बजे छपरा में चरगवां से जबलपुर की ओर जा रही कार (MP 09 CE 0143) ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। भीषण हादसे में कार में फंसी बाइक 50 मीटर तक घिसटती चली गई। दुर्घटना में वीरेंद्र, सपना और सिमरन की मौके पर मौत हो गई। वहीं सौरभ को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी देर रात मौत हो गई। कार में 4 लोग सवार थे। उन्हें भी चोटें आईं हैं। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे को लेकर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया । बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे थे। उनकी मांग थी कि चरगवां रोड पर डिवाइडर बनाया जाए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिवार वालों को किसी तरह शांत कराया ।उसके बाद उनका प्रदर्शन समाप्त हुआ।
उधर एक अन्य हादसे में बाइक सवार की मौत माढेाताल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटंगी बाईपास के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस के अनुसार सूरतलाई निवासी अंकित दुबे ने बुधवार की देर रात 12.45बजे सूचना दी कि वह शहर आ रहा था कि कटंगी बाईपास पर साहू डेयरी के सामने तेज रफ्तार वाहन ने बाइक (एमपी 20 एनबी 3081) को टक्कर मार दी। हादसे में पनागर परियट स्थित धर्मशाला निवासी प्रदीप विश्वकर्मा (38 वर्ष) की मौके पर ही गंभीर चोट के कारण मौत हो गई।