6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में बाबू और रेलवे में टीसी बनाने के नाम पर धोखाधडी

रांझी थाना क्षेत्र का मामला : आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
jabalpur.jpg

patrika

जबलपुर

कोर्ट में बाबू और रेलवे में टीसी बनाने का झांसा देकर एक शातिर ने तीन लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लिए। नौकरी नहीं मिलने पर पीडि़तों ने रांझी पुलिस से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मूलत: भोपाल निवासी टीकाराम शर्मा शहर में पनेहरा पेट्रोल पम्प के पास रहता था। उसने विद्यानगर निवासी अनिकेत तिवारी, ग्राम कूडऩ निवासी इरशाद खान और फिरोज खान से कहा कि रेलवे और कोर्ट में उसकी अच्छी पहचान है। तीनों उसे रुपए दें, तो वह उनकी नौकरी लगवा देगा। तीनों उसके झांसे में आ गए। फिरोज और इरशाद ने कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर उसे 60-60 हजार रुपए और अनिकेत ने पहली किश्त में 30 हजार रुपए। नौकरी नहीं मिलने पर अनिकेत ने टीकाराम से सम्पर्क किया तो उसने कहा, और पैसे देने पर उसे रेलवे में टीसी की नौकरी दिला देगा। उसकी बातों में आकर अनिकेत ने उसे पांच लाख 20 हजार रुपए और दिए। टीकाराम ने उसे पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम के लेटरहेड पर ज्वॉइनिंग लेटर दिया। अनिकेत ज्वॉइनिंग लेटर लेकर रेलवे पहुंचा। वहां उसे पता चला कि लेटर फर्जी है। इसके बाद अनिकेत, फिरोज और इरशाद रांझी थाने पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर टीकाराम को गिरफ्तार कर लिया।