23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्ती, दुश्मनी में तब्दील, बातों-बातों में चाकू से किया जानलेवा हमला

-क्षेत्रीय नागरिकों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत स्थिर

less than 1 minute read
Google source verification
आपसी विवाद में दोस्त पर चाकू से हमला

आपसी विवाद में दोस्त पर चाकू से हमला

जबलपुर. लड़कों की दोस्ती अचान दुश्मनी में तब्दील हो गई और दोनों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि एक पक्ष दूसरे की जान का दुश्मन बन गया। बातो-बातो में चाकू से जानलेवा हमला कर कर दोस्त को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वो तो चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकजुट हुए और उसे तत्काल अस्पातल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी है।

घटना की चश्मदीद गवाह घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करने वाली माया चौधरी का कहना है कि रविवार की रात लगभग 8 बजे दुर्गा मंदिर के पास तीन लड़के अर्जुन चौधरी, कार्तिक उर्फ बिट्टू, सुशील उर्फ सुमित कोल खड़े थे। तीनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। माया ने तीनों को बहसबाजी न करने की सलाह दी तो वे वहां से चले गए। लेकिन कुछ दूर जाकर फिर से आपस में विवाद करने लगे। इस बीच कार्तिक उर्फ बिट्टू ने अर्जुन चौधरी का हाथ पकड़ा और अपने साथी सुशील कोल से कहा कि आज इसे मौत के घाट उतार देते हैं। देखते ही देखते वो एक-दूसरे के दुश्मन बन गए और दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे पर चाकू से हमला कर दिया।

सुशील ने जेब से चाकू निकाला और अर्जुन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गया। वह मदद के लिए गुहार लगाने लगा। इस दौरान मोहल्ले वाले उसकी ओर दौड़े। मोहल्ले के लोगों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। इधर घायल अर्जुन को क्षेत्रीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल लाइन पुलिस ने माया बाई चौधरी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।