17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घूमने जाने के लिए ली कार रख दी गिरवी

गोराबाजार पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मामला

2 min read
Google source verification
Online Fraud : न कॉल आया न ही ओटीपी, फिर भी खाते से 13 लाख निकाले

Online Fraud : न कॉल आया न ही ओटीपी, फिर भी खाते से 13 लाख निकाले

जबलपुर, घूमने जाने के लिए एक युवक ने अपने दोस्त की कार ली और उसे गिरवी रख दिया। एक माह तक जब कार नहीं मिली, तो पीडि़त ने मामले की शिकायत गोराबाजार पुलिस से की। जांच के बाद मामले में गोराबाजार चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यातन और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोराबाजार पुलिस ने बताया कि बिलहरी निवासी सुमित यादव की बरेला निवासी अ भिषेक श्रीपाल से दोस्ती थी। अ भिषेक एक दिसम्बर को सुमित के घर पहुंचा। बताया कि परिजनों को घुमाने ले जाना है। उसने सुमित से उसकी कार मांगी। दोस्ती होने के चलते सुमित ने अ भिषेक को अपनी कार एमपी 20 सीएम 0742 दे दी। अ भिषेक ने कार ले जाते वक्त यह भी कहा कि वह शाम तक कार लौटा देगा। शाम होने पर जब अ भिषेक कार लौटाने नहीं आया, तो सुमित ने उसे फोन लगाया। अ भिषेक ने कई बार कार मांगी, लेकिन जब कार नहीं मिली, तो सुमित ने पता लगाया,तो उसे जानकारी लगी कि अ भिषेक ने उसकी कार को पांच लाख रुपए में गिरवी रख दिया है।
जीसीएफ कर्मी के एकाउंट से उड़ा लिए 52 हजार
जबलपुर, जीसीएफ कर्मचारी से एकाउंट से साइबर आरोपी ने 52 हजार रुपए उड़ा लिए। मामले की शिकायत पीडि़त ने घमापुर पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घमापुर पुलिस ने बताया कि परेल लाइन जीसीएफ निवासी भैयालाल बेन जीसीएफ में कार्यरत है। 11 अगस्त 2022 को उनके मोबाइल पर फोन आया। बात करने वाले ने भैयालाल को बातों के जाल में फंसाया और उनसे एक ओटीपी ले लिया। जिसके बाद आरोपी ने छह बार में भैयालाल के एकाउंट से 52 हजार रुपए उड़ा लिए। मामले की शिकायत 12 अगस्त को भैयालाल ने बैंक प्रबंधन से की, लेकिन उनके रुपए वापस नही मिले, तब वे शिकायत लेकर घमापुर पुलिस के पास पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।