
friendship day
जबलपुर. फ्रेंडशिप डे आने में अभी 15 दिन बाकी हैं, लेकिन इसकी तैयारी अभी से होने लगी है। दोस्तों के इस खास डे को लेकर शहर का मार्केट अपडेट हो गया है। यही वजह है कि सिटी की गिफ्ट शॉप में कई तरह के गिफ्ट्स आ गए हैं। दोस्ती के इमोशन से भरे इस खास मौके के लिए तोहफों की भरमार है। ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केट में भी कई तरह के गिफ्ट आइटम की रेंज आई हुई है। यदि आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड, क्लोज फ्रेंड को कोई तोहफे देना चाहते हैं तो अभी से तैयार हो जाएं।
फ्रेंडशिप बैंड सबसे डिमांडिंग
फ्रेंड्स के बीच फ्रेंडशिप बैंड का क्रेज सबसे पुराना है। इसकी दीवानगी बढ़ती जा रही है। लेदर, क्लॉथ मटेरियल, रबर के मटेरियल में तरह-तरह की फ्रेंडशिप बैंड आ रहे हैं। फ्रेंडशिप बैंड की कीमत पांच रुपए से लेकर तीन सौ रुपए तक की रेंज में अवेलेबल है। फ्रेंडशिप बैंड का क्रेज सबसे ज्यादा स्कूली स्टूडेंट्स के बीच देखने मिलता है।
दोस्ती के लिए स्पेशल फोटो फ्रेम
अपनी दोस्ती को हमेशा यादगार बनाने के लिए फोटो फ्रेम बेस्ट आइटम है। तरह तरह के फ्रेंडशिप फोटोफ्रेम मार्केट में आ रहे हैं। विशेष तौर पर इन्हें फ्रेंडशिप डे के मौके पर लॉन्च किया गया है। छोटे से लेकर बड़े साइज के फोटोफ्रेम आ रहे हैं, जिसमें एक नहीं अपने दोस्त के साथ आप अपना कई एंगल वाला फोटो लगा सकते हैं। फोटोफ्रेम में सिंगल फोटो से लेकर ग्रुप फोटो तक के ऑपशन मौजूद हैं। आप अपने फ्रेंड्स ग्रुप की कुछ यादों को सहेज सकते हैं। इससे आप अपने ग्रुप की यादों को हमेशा हमेशा के लिए सहेज सकते हैं।
अन्य तोहफे भी
- दोस्त के लिए फ्रेंडशिप सर्टिफिकेट
- दोस्त के लिए वॉलेट
- कार्ड होल्डर
- वॉलेट और बेल्ट का कॉम्बो पैक
- लेडीज पर्स, वॉलेट
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी
- की-रिंग
- मैसेज बोटल
- फ्रेंड के लिए स्पेशल पिलो
- फ्रेंडशिप कोटेशन मग
- फ्रेंडशिप कोटेशन टेबल कैलेंडर।
Published on:
20 Jul 2018 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
