16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FRIENDSHIP DAY : समय के साथ बदला ट्रेंड, अब इन तोहफों से करें अपने फ्रेंडशिप को और मजबूत

फ्रेंडशिप डे मनाने का तरीका बदला, कोटेशन से नहीं, तोहफों से गहरी कर रहे दोस्ती

2 min read
Google source verification
FRIENDSHIP DAY : समय के साथ बदला ट्रेंड, अब इन तोहफों से करें अपने फ्रेंडशिप को और मजबूत

FRIENDSHIP DAY : समय के साथ बदला ट्रेंड, अब इन तोहफों से करें अपने फ्रेंडशिप को और मजबूत

जबलपुर. फ्रेंडशिप डे आ रहा है और यंगस्टर्स के बीच इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। कोई अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए उसकी फेवरेट चीज खरीद रहा है तो कोई उसे ब्यूटी पैकेज देने के बारे में सोच रहा है। आजकल फ्रेंडशिप डे मनाने का तरीका बदल गया है। कई साल पहले की बात करें तो दोस्त-यार दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड देकर दोस्ती के दिन को सेलिब्रेट करते थे, लेकिन अब समय के साथ यह ट्रेंड बदल गया है। अब फ्रेंड्स एक दूसरे को कोटेशन लिखकर या काड्र्स देकर नहीं, बल्कि मन चाहे तोहफे देकर फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। दोस्तों का कहना है कि खास मौके पर दोस्त को दी गई खास चीज उनकी दोस्ती को ताउम्र के लिए गहरा कर देती है। हम इस डे पर जो चीज देते हैं, वह हमेशा उनके पास रहती है, जिससे दोस्ती भी सालों साल चलती है। आइए जानते हैं कि इस बार युवाओं ने फ्रेंडशिप डे के लिए क्या तैयारी की है। वे अपने फ्रेंडशिप को क्या-क्या तोहफे देने जा रहे हैं।

ग्रीटिंग काड्र्स, कोटेशन हुए पुराने
एक समय था, जब फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंडशिप अपने पक्के दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड देते थे। उसमें लिखे कोटेशन अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए होते थे, पर अब भावनाएं व्यक्त करने का जरिया कार्ड ना होकर तोहफों रूप ले लिया है। अब फ्रेंड्स को उनकी पसंद की चीज देते हैं। उनका कहना है कि वे अपने दोस्तों की पसंद को जानते हैं और इसलिए चीजों को देने में ज्यादा भरोसा करते हैं, क्योंकि तोहफा दोस्ती को और गहरा करता है। अब तोहफों में जरूरत का सामान युवाओं की माने तो दोस्तों के लिए जरूरत का सामान उन्हें हमेशा दोस्ती की याद दिलाता है। इसलिए वह फ्रेंड्स को जरूरत का सामान देते हैं जैसे कपड़े, वॉलेट, ज्वेलरी, ब्यूटी पैकेजेस, एक्सेसरीज, मोबाइल एक्सेसरीज सहित अन्य चीजें दी जा रही हैं।

मैं अक्सर अपनी फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर जरूरत का सामान देती हूं या उससे पूछ लेती हूं कि उन्हें क्या चाहिए। वही उसे गिफ्ट कर देती हूं। यह तोहफा उसे सबसे अधिक पसंद आता है।
हिमांशु ठाकुर

फ्रेंडशिप डे पर अपने फ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए इस बार किताब सोचा है। मेरे फ्रेंड को बुक पढऩे का शौक है तो इस बार बुक ही दूंगा। मोरल स्टोरी बुक बेस्ट रहेगी।
सागर सिंह ब्रह्मने