21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार गणेश विसर्जन पर यहां तैनात रहेंगे गोताखोर, शाम 6 बजे से पहले करना होगा विसर्जन

ऐसे में दोनों ही त्योहारों के मद्देनजर जबलपुर कलेक्टर वंदना वैद्य ने गणेश विसर्जन की गाइडलाइन तय कर दी है। इसके मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन 6 बजे से पहले ही संपन्न किया जाएगा। यहां पढ़ें विसर्जन के लिए जारी की गई पूरी गाइडलाइन...

2 min read
Google source verification
ganesh_visarjan_collector_guidline_issued_in_jabalpur.jpg

गणेशोत्सव का पर्व शुरू हो चुका है। पूजा-पाठ सेवा अर्चना का दौर जारी है। वहीं 11वें दिन अनंत चतुर्दशी के दिन एक साथ दो-दो त्योहार मनाए जाएंगे। एक गणेश विसर्जन का पर्व रहेगा, तो दूसरा पर्व मिलाद-उन-नबी भी मनाया जाएगा। ऐसे में दोनों ही त्योहारों के मद्देनजर जबलपुर कलेक्टर वंदना वैद्य ने गणेश विसर्जन की गाइडलाइन तय कर दी है। इसके मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन 6 बजे से पहले ही संपन्न किया जाएगा। यहां पढ़ें विसर्जन के लिए जारी की गई पूरी गाइडलाइन...

ये भी पढ़ें : महाकाल में महाप्रसादी की हाइटेक व्यवस्था, लाखों भक्तों के लिए मशीनें बनाएंगी दाल, चावल, सब्जी और रोटी

ये भी पढें : अब आसमान नहीं तकेगा किसान, कृषक मित्र योजना बरसाएगी पानी, जानें क्या है योजना और कैसे दिलाएगी लाभ

तैनात रहेंगे गोताखोर

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मूर्ति के विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों तैनात किए जाएंगे। विसर्जन के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन कर चयनित स्थलों पर कृत्रिम कुंड बनाए जाएं ताकि उन चिह्नत स्थलों पर विसर्जन किया जा सके। कलेक्टर ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि सभी मूर्ति के विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती के साथ ही लाइफ जैकेट, नाव और तैराकों की व्यवस्था की जाए। इसके लिए डिस्ट्रिक होमगार्ड अपने गोताखोरों एवं तैराकों की सूची जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए। यह दिशा निर्देश कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दिए।

बैठक में बताया गया कि गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नवी पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का जुलूस एवं सार्वजनिक कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारकों के 1/4 वाल्यूम में (ध्वनि स्तर परिवेशी ध्वनि 10 डेसीबल के अधिक) पर चलाये जाने की अनुमति होगी। ताकि किसी भी नागरिक विद्यार्थी को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही लाउड स्पीकर बजाए जाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें :Motivational Story: बेटी को क्रिकेट का शौक, पिता ने खेत में बना दी पिच, स्टोरी पढ़कर आ जाएगी दंगल के आमिर खान की याद
ये भी पढ़ें :जब नहीं हो सका गणेश प्रतिमा विसर्जन, तो शेष नाग ने की गजानन की रक्षा, आज सबकी मुराद करते हैं पूरी