26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश विसर्जन की वैदिक विधि: इस विधि से विदा करेंगे गणपति, प्रसन्न होकर देंगे मनचाहा वरदान

Ganesh Visarjan: अनंत चतुर्दशी के दिन होती है गणपति विजर्सन की परंपरा, जानें शुभ मुहूर्त एवं पूरी व‍िधि, गणेश विसर्जन तिथि और शुभ मुहूर्त , विसर्जन मुहूर्त और विधि

2 min read
Google source verification
ganesh_visarjan.jpg

ganesh visarjan vidhi

जबलपुर/ दस दिवसीय गणशोत्सव अपने चरम पर है। घरों में गणपति विराजमान हो चुके हैं। वहीं सार्वजनिक पंडालों में इनकी स्थापना का क्रम जारी है। अगले दो दिनों में संस्कारधानी के समस्त गणेश पंडालों में गणेश जी की स्थापना हो जाएगी। गणेश पंडालों के आसपास रंग बिरंगी रोशनी की गई है। खुशियों से पूरा शहर झूम रहा है। दस दिन बाद भगवान गणेश का विसर्जन विधि विधान से किया जाएगा। गणपति बप्पा की विदाई लोग अपने अपने तरीके से करते हैं। कोई घर पर करता है, तो कोई कुंड, नदी, तालाब में इनका विसर्जन करता है। किंतु विसर्जन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि बप्पा की विदाई वैदिक हो। आइए ज्योतिषाचार्य पं. जनार्दन शुक्ला से जानते हैं गणेश विसर्जन की वैदिक विधि

गणपति विसर्जन का वैदिक महत्व
विसर्जन के नियम है कि जल में देवी-देवताओं की प्रतिमा को डुबोया जाता है। इसके लिए श्रद्धालु नदी, तालाब, कुंड, सागर में प्रतिमा को विसर्जित कर सकते हैं। महानगरों में जहां नदी, तालाब तक जाना कठिन होता है वहां लोग जमीन खोदकर उसमें जल भरकर प्रतिमा को विसर्जित कर लेते हैं। अगर आपके पास छोटी प्रतिमा है तो घर के किसी बड़े बर्तन में भी प्रतिमा विसर्जित कर सकते हैं। बस ध्यान रखना चाहिए कि इस जल में पैर न लगे। इस जल को गमले में भी डाल सकते हैं

गणपति बप्पा विसर्जन के नियम
-किसी भी देवी-देवता के विसर्जन की तरह गणपति के विसर्जन का भी नियम है।
-विसर्जन से पहले गणपति की पूजा करें।
-गणेशजी को मोदक, मिठाई का भोग लगाएं।
-गणपति को विदाई के लिए वस्त्र पहनाएं।
-एक कपड़े में सुपारी, दूर्वा, मिठाई और कुछ पैसे रखकर उसे गणपति के साथ बांध दें।
-विदाई से पहले गणेशजी की आरती करें और जयकारे लगाएं।
-गणेशजी से क्षमा प्रार्थना करके भूल-चूक के लिए क्षमा मांगे।
-पूजा सामग्री और हवन सामग्री जो कुछ भी हो उसे गणेशजी के साथ जल में विसर्जित कर दें।