22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर, खौफ आज भी जिंदा, गुर्गों ने जला दिया रेस्टोरेंट

एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर, खौफ आज भी जिंदा, गुर्गों ने जला दिया रेस्टोरेंट  

2 min read
Google source verification
Gangster

Gangster

जबलपुर। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विजय यादव के भाई सतीश यादव ने साथियों के साथ मिलकर मदन महल के लिंक रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के संचालक को गुरुवार रात धमकाया। उसके बाद शुक्रवार देर रात रेस्टोरेंट में आग लगा दी। शनिवार को रेस्टोरेंट संचालक ने मामले की एफआइआर मदन महल थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया।

गैंगस्टर विजय यादव के भाई ने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में लगाई आग
मदन महल लिंक रोड पर वारदात

यह है मामला
पुलिस ने बताया कि आमनपुर निवासी अभिषेक श्रीवास्तव का लिंक रोड पर रेस्टोरेंट है। गुरुवार को वहां गोरखपुर निवासी सतीश यादव अपने साथी नया मोहल्ला निवासी राजा श्रीवास्तव, आगा चौक निवासी अक्षय समुद्रे और पारस बेन के साथ पहुंचा। रेस्टोरेंट बंद होने का समय होने पर अभिषेक ने चारों को जाने के लिए कहा, तो वे अभिषेक को जान से मारने तथा रेस्टोरेट में आग लगाने की धमकी देते हुए चले गए। शुक्रवार रात अभिषेक रेस्टोरेंट बंद कर घर जा रह था। तभी उसकी नजर स्कूटी और बाइक सवार सतीष, राजा, अक्षय, पारस और उनके एक अन्य साथी आयुष समुद्रे पर पड़ी। वे सभी उसके रेस्टोरेंट की ओर जा रहे थे। अभिषेक भी उनके पीछे गया। उसने देखा कि पांचों आरोपियों ने उसके रेस्टोरेंट का शटर उठाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पथराव भी किया : पुलिस के अनुसार आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से चले गए। अभिषेक अंधेरे में छिपकर रेस्टोरेंट जलता हुआ देख रहा था। तभी उसने देखा कि पांचों वापस लौटे। पुलिस के अनुसार इस बार पांचों ने उसके रेस्टोरेंट पर पथराव किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नरसिंहपुर में मारा गया था गैंगस्टर
गैंगस्टर विजय यादव ने गुर्गों के साथ मिलकर गोरखपुर थाना क्षेत्र में बिट्टू मिनोचा हत्याकांड को अंजाम दिया था। उसके बाद उसने कोतवाली थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी की हत्या की। मामले में वह फरार था। कुछ माह पूर्व नरसिंहपुर पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया। विजय का एक भाई रतन यादव स्मैक तस्करी के मामले में जेल में है।

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विजय यादव के भाई सतीश यादव ने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेट संचालक को धमकाया और उसके रेस्टोरेंट में आग लगा दी। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- दीपक मिश्रा, सीएसपी कोतवाली