
bharangraj
जबलपुर. वर्तमान समय में बाल झडऩा एक आम समस्या हो गई है। बाल झडऩे से परेशान लोग कई तरह की दवाएं और तेल का उपयोग करते हैं, उसके बाद भी लाभ नहीं मिलता। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे न केवल बाल झडऩा बंद हो जाएगा बल्कि गिर चुके बाल फिर से उगने भी लगेंगे। झड़ चुके बाल उगाने की दवा तैयार करना बहुत आसान है। इसे आप घर पर ही तैयार कर उपयोग कर सकते हैं। हर्बल होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं।
ये है दवा
ये दवा बनाने के लिए केवल दो चीजों की जरूरत होती है। इसमें एक तो घर पर ही उपलब्ध होती है और दूसरें के लिए किसी नमी वाले स्थल का भ्रमण करना पड़ता है। नमी वाले एरिया में मिलने वाली चीज एक पौधा है, जिसे स्थानीय भाषा में घमिरा या घमिर्रा कहते हैं। इसी को आयुर्वेद की भाषा में भृंगराज कहते हैं। यह सब्जी के बागवानी वाले स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है। इसके साथ ही मेड़ों के किनारे नमी वाले क्षेत्र में आसानी से मिल जाता है।
ऐसे तैयार करना है औषधीय तेल
इस दवा को तैयार करने के लिए जड़, तना फूल, पत्ती सहित घमिरा(भृंगराज) को सरसो, तिल या नारियल के तेल में पकाना है। इसे तेल से धुआं निकलते तक पकाना है। मतलब यह कि घमिरा तेल में काला पड़ जाए। इस घमिरायुक्त तेल को कपड़े से छानकर घमिरा को अलग कर देते हैं और तेल किसी कांच की बॉटल में भरकर रख लेते हैं।
उपयोग का तरीका
इस औषधीय गुण युक्त तैयार किए तेल का पूर्ण और जल्द लाभ लेने के लिए इसे रात में सोते समय लगाकर सो जाना चाहिए। इसके साथ ही नहाने के बाद भी लगा सकते हैं। इसमें थोड़ा चिपचिपाहट होती है, इसलिए रात में लगाकर सोना एक बेहतर विकल्प है। इस औषधीय तेल के लगातार तीन माह तक उपयोग करने के बाद आपके झड़ चुके बाल आने शुरू हो जाएंगे। साथ ही अगर बाल झड़ रहे थे तो वह इस तेल का उपयोग शुरू करने के बाद बंद हो जाएंगे।
एक तेल से बाल संबंधी कई समस्याएं हो जाएंगी दूर
आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुशील तिवारी कहते हैं कि उन्होंने जिन लोगों को यह नुस्खा बताया था, वह बाल की समस्या से पूरी तरह निजात पा चुके हैं। आप भी घर पर इस दवा रूपी तेल को तैयार कर उपयोग करें तो बाल झडऩे की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही बाल भी कम पकेंगे।
Published on:
03 Jun 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
