9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कचरा कैफे की जबलपुर में दरकार, जरूरतमंद लोगों को मिलेगा रोजगार और खाना

कचरा कैफे की जबलपुर में दरकार, जरूरतमंद लोगों को मिलेगा रोजगार और खाना

3 min read
Google source verification
Garbage cafe

Garbage cafe

  • भोपाल में शुरू हो चुका है कचरा कैफे, यहां अभी तक प्रबंधन की बातें ही चल रहीं
  • लोगों ने कहा यह एक अ‘छी पहल होगी, हर कोई करेगा सहयोग

Garbage cafe : जरा सोचिए आप जिस कचरे को यूं हीं कहीं पर फेंक देते हैं, यदि उसके बदले में यदि चाय, नाश्ता, खाना या फिर पैसे मिल जाएं तो क्या कहने। कुछ ऐसी ही शुरुआत भोपाल नगर निगम ने शहर को स्व‘छ व कचरा मुक्त रखने के लिए की है। जिससे आम लोगों से लेकर कचरा बीनने वाले कोई भी अपने साथ लाए कचरे के बदले में कुछ भी ले सकता है। ऐसे ही नवाचार की आज संस्कारधानी जबलपुर को भी आवश्यकता है। इससे न केवल गली-गली फैले कचरे को कम किया जा सकता है, बल्कि कई लोगों को ये रोजगार भी देगा। शहरवासियों ने कहा कि यह समय की मांग है कि हमें कचरा प्रबंधन के लिए नवाचार करने होंगे। जिसमें कचरा कैफे बड़ा रोल अदा कर सकते हैं।

कांग्रेसियों ने मुंडन कराकर जताया शहर कांग्रेस अध्यक्ष का विरोध, बोले हमें मंजूर नहीं

Garbage cafe : रिसाइकिलिंग को मिलेगा बढ़ावा

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. अजय खरे ने बताया शहर की सबसे बड़ी समस्या यहां कचरा का पृथक्कीरण नहीं होना है। हर तरह का वेस्ट मिक्स होने से इसे रिसाइकिल करने में भी समस्या आती है। अभी यह पूरी प्रक्रिया कबाडिय़ों के भरोसे ही चल रही है। वहीं कचरा कैफे का कॉंसेप्ट अपने आप में एक अलग प्रयोग है। जहां कचरे के अनुसार बॉक्स लगाए जाते हैं। जिनमें सूखा कचरा, ई-वेस्ट, प्लास्टिक-पॉलीथिन, पेपर वेस्ट, मेटल वेस्ट सभी अलग-अलग रखे जाते हैं। जिनका रिसाइकिल करना आसान होगा। साथ ही लोग जो सामान अभी ऐसे ही फेंक देते हैं उसके बदले में घर की जरुरतों के अलावा अन्य दूसरे सामान भी मिल सकेंगे।

Garbage cafe : कई मिलेगा रोजगार

जानकारों की मानें तो अभी कचरा प्रबंधन को लेकर निगम के कर्मचारी ही काम करते हैं। लेकिन कचरा कैफे की शुरुआत होने से जिनके पास काम नहीं है, वे कचरा एकत्रित कर नई शुरुआत भी कर सकेंगे। कई लोगों को एक तरह से कचरा रोजगार भी दे सकता है।

Garbage cafe : इस शहर को सबसे ज्यादा जरूरत

इसकी शुरुआत वैसे तो प्रदेश के हर शहर में होना चाहिए। लेकिन जबलपुर को इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता है। हमारे यहां ई-वेस्ट को हम कहीं भी फेंक रहे हैं। जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। कचरा कैफे की शुरुआत के साथ उसका प्रचार भी किया जाए ताकि लोगों को इसकी खूबियां पता चलें और कचरे का प्रबंधन अ‘छे से किया जा सके। ये पहल शहर को कचरा मुक्त रखने में मील का पत्थर साबित होगी।

  • एड. अरविंद दुबे, संयोजक, वॉक एंड क्लीन परिवार

Garbage cafe : हम भोपाल से पहले इसकी शुरुआत कर लेते, लेकिन जहां जगह चिह्नित की गई थी, वहां कुछ तकनीकि इश्यू आ गए थे। अभी हम उचित जगह देख रहे हैं। जगह क्लीयर होते ही हम इसकी शुरुआत कर देंगे। हमारे पास एक एजेंसी भी इस काम को करने के लिए तैयार है। जल्द ही कचरा कैफे जबलपुर में शुरू करेंगे।

  • प्रीति यादव, निगमायुक्त, जबलपुर