
ghar par karen Beauty Parlour jaisa Makeup | Makeup Tips In hindi
जबलपुर। मेकअप के मामले में सिटी गल्र्स काफी एक्टिव नजर आती हैं। वे हर उस नई चीज को ट्राई करने के लिए एक्साइटेड रहती हैं, जो उन्हें डिफरेंट लुक दे सके। इसी तरह मेकअप के ट्रेंड में इन दिनों मैट फिनिश लुक छाया हुआ है, जो कि सिटी गल्र्स को समर सीजन में सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके चलते जहां मैट शेड्स और कॉस्मैटिक्स की डिमांड बढ़ चुकी है, वहीं इस तरह के डिफरेंट शेड्स भी पर्चेज किए जा रहे हैं।
ABOUT BEAUTY TIPS IN HINDI
सिटी गल्र्स में बढ़ा समर सीजन में मैट फिनिश लुक का ट्रेंड
स्मोकी आइज, मैटी लिप्स समर की डिमांड
बढ़ गई कॉस्मैटिक्स की डिमांड
गर्मी के सीजन को देखते हुए मैट पैटर्न के कॉस्मैटिक्स की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ चुकी है। देखने में स्पंजी और नरिशिंग लुक देने वाले इस लुक के लिए गल्र्स स्मोकी आइशैडो और चॉकलेटी लिपस्टिक काफी पसंद कर रही हैं। इसके साथ ही मैट फेस पावडर भी स्किन को कूलिंग देने के साथ स्वेटिंग फ्री बना रहा है।
स्वेटिंग की प्रॉब्लम से बचने के लिए
गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा स्वेटिंग की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। इससे बचने के लिए मैट मेकअप काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे तो लोग दिन के वक्त किसी भी जाना अवॉइड करते हैं, लेकिन शाम के वक्त घरों से निकलते वक्त या किसी फंक्शन में जाते के लिए गल्र्स और लेडीज मैट लुक को ही पसंद कर रही हैं।
मिल रहा है रिफ्रैश लुक
सिटी गल्र्स का कहना है कि मैट लुक गर्मी के दिनों में उन्हें रिफ्रैश लुक देने का काम कर रहा है। मैट लुक काफी नरिश लुक देता है, जिससे स्किन काफी सॉफ्ट नजर आती है। गर्मी में हैवी फाउंडेशन का उपयोग न करते हुए न्यूड स्किन के साथ ब्राउन मैट लिपस्टिक लगाना पसंद कर रही हैं।
Published on:
02 Jun 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
