
Indira Canal: इंदिरा नहर के बंद पानी के मिलने की उम्मीद बढ़ी, क्योंकि...
जबलपुर। खमरिया स्थित नहर में बुधवार सुबह एक बालिका नहर में स्नान करते समय डूबने लगी। उसे बचाने के लिए दूसरी बालिका और फिर उन्हें बचाने के लिए उनके साथ गई महिला ने पानी में छलांग लगाई। लेकिन, तीनों गहरे पानी में चले गए। नहर के पास बैठी तीसरी बालिका ने मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे। लोगों ने एक बालिका और महिला को बचा लिया, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। खमरिया पुलिस ने बताया कि अधारताल अम्बेडकर कॉलोनी कटरा निवासी विनय रजक की बेटी दीप्ति रजक (14) ग्राम रिठौरी निवासी रिश्तेदार के यहां गई थी। सुबह 11 बजे दीप्ति, रिश्तेदार आशा रजक, श्रेया और एक अन्य बालिका के साथ नहर में स्नान करने पहुंची।
खमरिया में सुबह के वक्त हादसा : पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
नहर में तीन डूबे, बालिका की हुई मौत, महिला समेत दो को बचाया
ले गए अस्पताल, एक मृत
तीनों को तत्काल खमरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण उपरान्त दीप्ती को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रेया की हालत खतरे से बाहर होने के कारण उसे घर जाने दिया गया, वहंी आशा को विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा।
तीन नहर में उतरे, एक बैठी बाहर
दीप्ति, श्रेया और आशा स्नान करने के लिए नहर में उतरे। वहीं एक बालिका नहर के ऊपर ही बैठी रही। तीनो स्नान कर रहे थे। इस दौरान दीप्ती गहरे पानी में चली गई। वह डूबने लगी, तो श्रेया ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी दीप्ती के साथ गहरे पानी में चली गई। दोनेा को डूबता देख आशा ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह भी डूबने लगी।
बालिका ने दी आवाज, पहुंचे स्थानीय लोग
नहर के ऊपर बैठी बालिका ने दीप्ती, श्रेया और आशा को डूबते देखा, तो उसने मदद की आवाज लगानी शुरू कर दी। आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने नहर में छलांग लगाई और श्रेया, दीप्ती और आशा को काफी मशक्कत के बाद पानी से निकाला।
Published on:
26 May 2022 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
