17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पिलाकर युवती से गैंगरेप

जबलपुर पुलिस ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Cybercrime

Cybercrime

जबलपुर. दो युवकों ने शुक्रवार रात एक युवती को धोखे से शराब पिलाई और फिर उससे बलात्कार किया। नशे की हालत में आरोपी उसे उसके घर के बाहर छोडकऱ भाग निकले। पीडि़त ने परिजन को वारदात के बारे में बताया, तो वे थाने पहुंचे। पुलिस ने शून्य पर एफआइआर दर्ज कर केस डायरी सम्बंधित थाने स्थानांतरित की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि 19 वर्षीय युवती की सत्यम राजपूत और गुलशन राजपूत से दोस्ती है। नर्मदा जयंती पर शुक्रवार रात दोनों युवती को घुमाने के लिए ले गए। वहां सत्यम और गुलशन ने युवती को बातों में फंसाया और उसे गुलशन के सूने घर में ले गए। वहां सत्यम और गुलशन ने शराब पी और धोखे से युवती को भी शराब पिला दी। उसके बाद दोनों युवती को हवस का शिकार बनाया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नशे की हालत में युवती को उसके घर ले गए। वे उसे घर के बाहर छोडकऱ भागते, इसके पहले युवती की बहन की नजर उन पर पड़ गई। उसने अपनी बहन ने पूछा, तो उसने पूरी वारदात बताई। उसके बाद परिजन थाने पहुंचे। आरोपियों पर गैंगरेप और एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।