20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की से बोला प्रेमी तो…. मेरी तुम्हारी अश्लील फोटो कर दूंगा वायरल

लड़की से बोला प्रेमी तो.... मेरी तुम्हारी अश्लील फोटो कर दूंगा वायरल

2 min read
Google source verification
girls boys intimate photos viral

लड़के की अश्लील फोटो वायरल हुई, आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से हड़कंप

जबलपुर। विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर अरूणा मोहन राव एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश गुप्ता राज्य सायबर पुलिस, मुख्यालय भोपाल द्वारा अपराध के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये। निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर, सुदीप गोयनका ने बताया कि जबलपुर निवासी आवेदिका रूची (बदला हुआ नाम) ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। बताया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को व्हाटसएप पर धमकी दे रहा है की अगर आवेदिका उससे मिलने नही आई तो आवेदिका की अश्लील फोटो मीडिया पर वायरल कर देगा।

news facts-

आवेदिका को व्हाटसएप पर अश्लील मैसेज भेजने वाले को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
- आरोपी द्वारा आवेदिका को व्हाटसएप पर अष्लील मैसेज भेजे जाते थे ।
- आरोपी द्वारा आवेदिका को धमकी दी गई कि यदि तुम मुझसे मिलने नही आई तो मैं तुम्हारी अष्लील फोटो बनाकर मीडिया में वायरल कर दूंगा।
राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने आवेदिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही की जाकर अपराध धारा 67 आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये संदिग्ध नंबर की कैफ एवं अन्य जानकारी संबंधित सर्विस प्रोवाइडर से मंगाई गई, मोबाइल नंबर की जानकारी के अनुसार संदेही अनिल सिंह पिता पिता भगवान सिंह उम्र 27 साल निवासी धमनापुर, तह0 तिलहार, जिला शाहजहानपुर, उत्तर प्रदेश से पूछताछ की गई जिसने अपराध कारित करना स्वीकार किया ।

आरोपी अनिल सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फरियादिया से उसकी दोस्ती डेटिंग एप (क्वेक-क्वेक) के माध्यम से हुयी थी चेटिंग के माध्यम से हमने अपनी अपनी फोटो एक दुसरे से शेयर की उसके बाद आवेदिका द्वारा मुझे ब्लाॅक कर दिया गया। आरोपी फरियादिया से एकतरफा प्यार करता था, आवेदिका के ब्लाॅक करने पर आरोपी द्वारा द्वेष वश आवेदिका को उसकी अष्लील फोटो मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था।

आरोपी की विस्तृत जानकारी
अनिल सिंह पिता पिता भगवान सिंह उम्र 27 साल निवासी धमनापुर, तह0 तिलहार, जिला शाहजहानपुर, उत्तर प्रदेश प्रकरण में निरीक्षक हरिओम दीक्षित,उपनिरीक्षक विनीता करोसिया, आर0 आलोक चौबे, आर0 विमल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।