
मुंबई में ‘हैट मैन किलर’ के अफवाह से फैली दहशत
जबलपुर . तिलवारा के मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या करने वाले आरोपी नासिक निवासी हेमंत भदाणे को तिलवारा पुलिस ने दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया। सुनवाई के बाद न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को हेमंत को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। हेमंत ने अभिजीत पाटीदार बनकर गल्ला व्यापारी मनीष चिमनानी से लाखों रुपए ठगे थे। पुलिस को आशंका है कि हेमंत ने जबलपुर के अलावा बिहार के पटना और महाराष्ट्र में भी ठगी की कई वारदातें की हैं।
तिलवारा के मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या का मामला
आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर भेजा, कई शहरों में ठगी की आशंका
कैश में लेनदेन: आरोपी हेमंत भदाणे इतना शातिर है कि जब भी वह ठगी के लिए कोई शिकार तलाशता, तो उससे पहले दोस्ती करता था। खुद को रइस दिखाते हुए वह व्यक्ति को बार और स्पा में ले जाता। इसके बाद वह लोगों से कैश में लेनदेन करता। उसने यही दांव पटना में भी चला। जब उसने जितेन्द्र से लाखों रुपए ऐंठे थे। पूरा पैसा कैश का था, इसलिए जितेन्द्र पुलिस के पास नहीं पहुंचा था।
मां का वीडियो वायरल: इधर आरोपी हेमंत भदाणे के गिरफ्तार होने के बाद युवती की मां का एक वीडियो भी सोमवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में मृत युवती की मां आरोपी हेमंत के लिए मौत की सजा देने की मांग करती नजर आ रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी हेमंत ने फर्जी आईडी के आधार पर राजेन्द्र प्रसाद नरवरिया की दुकान को किराए पर लिया था। उसने दुकान का किराया भी नहीं दिया। इस दौरान वह ओमती के अनमोल होटल में रहा। पुलिस टीम जांच के दौरान राजेन्द्र नरवरिया और अनमोल होटल के कर्मचारियों के भी बयान दर्ज करेगी। उनसे भी कई जानकारी मिल सकती हैं।
धोखाधड़ी का भी हो सकता है मामला दर्ज
आरोपी हेमंत ने जबलपुर में रुकने के लिए फर्जीआधार कार्ड का उपयोग किया। जिसमें उसका नाम अभिजीत पाटीदार था। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में भी पुलिस हेमंत पर एक और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर सकती है।
गल्ला व्यापारी को अभिजीत पाटीदार बनकर लाखों रुपए का चूना लगाने वाले हेमंत भदाणे को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
- प्रभात शुक्ला, सीएसपी, कोतवाली
Published on:
22 Nov 2022 11:49 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
