
girls mms video viral by FB friend
जबलपुर. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले असल में भी सोशल हों, ये बात जरूरी नहीं है। आजकल जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें सोशल कम, क्रिमिनल ज्यादा हैं। खासकर महिलाओं, लड़कियों को निशाना बनाने वाले विकृत मानसिकता व सोच रखने वालों की सोशल मीडिया में भरमार है। सोशल मीडिया में बार बार अलर्ट रहने कहा जाता है, बावजूद इसके लड़कियां और महिलाएं इन बातों का पालन नहीं करती हैं। ऐसे में वे सीधे युवकों व क्रिमिनल माइंड के लोगों के चक्कर में फंस जाती हैं। ताजा मामला एक ऐसी ही लड़की से जुड़ा है। जिसे फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। मामला छेडख़ानी तक पहुंच गया, हालांकि लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में युवक की रिपोर्ट डाल दी।
about - फेसबुक पर किशोरी से दोस्ती, फोन पर धमका कर बुलाया, छेड़खानी
यह है मामला-
माढ़ोताल पुलिस ने १७ वर्षीय एक किशोरी की शिकायत पर शनिवार को पनागर के कुसनेर निवासी एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, १७ वर्षीय किशोरी १२वीं कक्षा की छात्रा है। वर्ष २०१५ में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती कुसनेर निवासी शुभम प्रजापति से हुई। फिर दोनों में बातचीत होने लगी। शुभम ने किशोरी से उसका मोबाइल नम्बर मांगा और फोन कर परेशान करने लगा। कुछ समय पूर्व आरोपित ने किशोरी पर मिलने का दबाव बनाया। किशोरी ने इनकार किया तो आरोपित ने उसे धमकी दी। इस पर किशोरी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। शुभम ने कुछ देर उससे बात की, फिर छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद आरोपित ने किशोरी पर शादी का दबाव बनाया। बात न मानने पर उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दी। इस पर किशोरी शनिवार को परिजनों के साथ माढ़ोताल थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
facebook पर लड़कियां रखें सावधानी
प्रोफाइल पिक्चर-
जब कोई भी यूजर गर्ल की फेक प्रोफाइल बनाता है, तो आप देख सकते हैं कि वो सुंदर सी पिक्चर का भी यूज करता है। ऐसे में ध्यान दे कि उस प्रोफाइल में यूज की गई पिक्चर आपको कैसी दिखाई देती है। गूगल इमेज सर्च ऑप्शन पर जाकर उस इमेज को सर्च करें। आपको काफी हद तक ये अंदाजा हो जाएगा कि वो पिक्चर गूगल से ली गई है या नहीं।
फेसबुक पर आईडी की जानकारी-
ज्यादातर फेक प्रोफाइल में आपको एक चीज कॉमन मिलेगी और वो ये कि इन प्रोफाइल में अबाउट निजी जानकारी यानी वर्कप्लेस और कॉलेज, होमटाउन जैसी जानकारियां या तो मौजूद नहीं होती हैं, या फिर बहुत ही अजीब होती हैं। अगर आपको किसी लड़की की रिक्वेस्ट आई है और जिसमें कोई भी निजी जानकारी नहीं है, तो ये पॉसिबल है कि वो फेक आईडी हो।
फेसबुक वॉल और वॉल पर इमेज-
किसी भी फेसबुक प्रोफाइल को ऐड करने के पहले उसकी वॉल पर देखें कि कब क्या-क्या पोस्ट किया गया है। यह भी देखें कि किस तरह का कंटेंट उस आईडी से शेयर किया जाता है। अगर किसी तरह की पोस्ट उस वॉल पर मौजूद नहीं है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि सिर्फ लोगों को फंसाने के लिए वह आईडी बनाई गई है। इसके अलावा अगर उसमें कोई भी रियल प्रोफाइल पिक्चर नहीं है, सिर्फ सेलेब्रिटी की एक दो इमेज मौजूद हैं, तो वह फेक आईडी हो सकती है।
सवाल करें उस लड़की से-
किसी भी प्रोफाइल से रिक्वेस्ट आने के बाद तुरंत ऐड नहीं करें। कुछ मैसेज करें जैस- कहां से है, क्या करती है और रिक्वेस्ट क्यों भेजी है। अगर रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़की रियल होगी तो आपके सभी सवालों के जवाब सीधे-सीधे देगी, लेकिन फेक प्रोफाइल की तरफ से अक्सर दोस्ती और प्यार , मोहब्बत जैसे मैसेज आते हैं। ये निशानी होते हैं कि वह यूजर आपको फंसाना चाहता है।
Published on:
09 Apr 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
