17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब के लूटेरे: सोना चांदी के गहने छिपाकर रख लेते हैं पेट में, ये रहा सबूत देखें वीडियो

गजब के लूटेरे: सोना चांदी के गहने छिपाकर रख लेते हैं पेट में, ये रहा सबूत देखें वीडियो

3 min read
Google source verification
gold jewellery looted by young boy

gold jewellery looted by young boy

जबलपुर। मंगलवार को शाम लगभग 4ः45 बजे डिफेंस कालोनी निवासी कलावती यादव उम्र करीब 70 साल अपने घर के आंगन में तख्त पर लेटी हुई थी। तभी एक मोटर सायकिल घर के सामने आकर रुकी जिसमें पीछे बैठे लडके ने तख्त पर लेटी वृद्ध महिला के गले में झपटटा मारकर मंगलसूत्र लूटा और बाहर चालू खडी मोटर सायकिल में अपने साथी के साथ बैठ कर भाग गया । बुजर्ग महिला के चिल्लाने पर आसापास के लोगों ने तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाइन अरविन्द जैन को मोबाइल पर घटना वारदात की जानकारी दी। इलाका भ्रमण के दौरान पास में ही मौजूद थाना प्रभारी सिविल लाइन ने तत्काल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच वारदात की जानकारी ली, तथा घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

news fact-

दिन-दहाडे घर में घुस कर वृद्ध महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी ने मुंह में निगला मंगलसूत्र
मेडिकल कालेज में पेट से निकलवा कर पुलिस ने जप्त किया मंगलसूत्र

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक एस.के शुक्ला के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाईन अरविंद जैन ने अपने स्टाफ के साथ लुटेरों के भागने के रास्ते पर पीछा कर घेराबंदी की। केन्द्रीय विघालय के सामने रेल पटरी के किनारे सुनसान निर्जन स्थान में 10 नं. मजार के पास छिपे लुटेरों में से एक लुटेरे ने पुलिस की घेराबंदी देख और पकडे जाने के पहले ही लूटा गया मंगलसूत्र मुंह में डाल कर निगल लिया। मोटर सायकिल से दोनो भागने का प्रयास करने लगे। थाना प्रभारी सिविल लाइन ने अपने स्टाफ के साथ पीछा कर रेल पटरी के पास दोनो लुटेरों को पकडा।

जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम राजू थापा पिता दिलबहादुर थापा उम्र 25 वर्ष निवासी पाटबाबा के पास थाना घमापुर एवं सूरज डुमार पिता जवाहर लाल डुमार उम्र 20 वर्ष निवासी प्रेमसागर चौकी के पीछे थाना हनुमानताल बताया। लुटरो के पास मिली ग्रे कलर की हीरो हांडा साइन मोटर सायकिल की नम्बर प्लेट को चैक किया गया तो पीछे की नम्बर प्लेट पर एमपी 20 एमडब्ल्यू 3041 और उसी नम्बर प्लेट पर अंदर की ओर एमपी 20 आर आर 1376 लिखा होना पाया गया। मोटर सायकिल पर आगे की ओर लगी नम्बर प्लेट पर कोई नम्बर नहीं। जबकि अंदर की ओर एमपी 20 एम डब्ल्यू 3041 लिखा होना पाया गया।

आरोपियों ने पूछताछ पर नंबर प्लेट को अलट पलट कर लगा कर विभिन्न वारदात करना स्वीकार किया। पतासाजी पर उक्त मोटर सायकिल चोरी की होना पायी गयी। जिसकी रिपेर्ट थाना घमापुर में फरियादी के द्वारा की गयी है जिस पर थाना घमपुर में दिनॉक 26-जून-18 को अपराध क्रमांंक 565/18 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ऐसे निकला मंगलसूत्र
मंगलसूत्र निगलने वाले आरोपी सूरज डुमार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर सर्जन डाक्टर असाटी के द्धारा आरोपी सूरज डुमार के पेट से सोने का एक पेंडेंट और सोने के 07 नग गुरिया निकाले गए। सामान जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकडे गए आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड लूट और चोरी के होना पाये गये हैं जो कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूटे हैं। जिनसे हाल ही शहर में हुई अन्य लूट की वारदातें खुलने की पूर्ण संभावना है। प्रारम्भिक पूछताछ पर ए.पी.आर. कालोनी कटंगा में घर के सामने दरवाजे के पास बैठी वृद्ध महिला के गले से चेन छीनना स्वीकार किये है। जिसकी बरामदगी एवं अन्य लूट की वारदातों के सम्बंध मे पूछताछ हेतु आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।

दिन-दहाडे सिविल लाइन क्षेत्र के डिफेंस कालोनी के पॉश इलाके में वृद्ध महिला के घर में घुसकर गले से मंगलसूत्र लूटने की सनसनीखेज घटना में तुरंत घेराबंदी कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी सिविल लाइन अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक घनश्याम, आरक्षक विजय शर्मा, विजय, मुकेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर शशिकांत शुक्ला (भा.पु.से) द्वारा 10 हजार रूपये के नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।


नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1-राजू थापा पिता दिलबहादुर थापा उम्र 25 वर्ष निवासी पाटबाबा के पास थाना घमापुर

2-सूरज डुमार पिता जवाहर लाल डुमार उम्र 20 वर्ष निवासी प्रेमसागर चौकी के पीछे थाना हनुमानताल

जप्त मशरूका- सोने का मंगलसूत्र मय पैंडिल एवं गुरियों के, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, गमछा