27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : जबलपुर में कटंगी-पाटन बायपास पर बनेगा एक किमी लम्बा फ्लाईओवर

अंतरराज्जीय बस टर्मिनस (आइएसबीटी) से पाटन बायपास मार्ग व कटंगी बायपास सड़क पर यातायात का दबाव कम करने के लिए तीन मुख्य रैम्प वाले फ्लाईओवर के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Blue print of Katangi-Patan bypass

Blue print of Katangi-Patan bypass

जबलपुर। अंतरराज्जीय बस टर्मिनस (आइएसबीटी) से पाटन बायपास मार्ग व कटंगी बायपास सड़क पर यातायात का दबाव कम करने के लिए तीन मुख्य रैम्प वाले फ्लाईओवर के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण होने पर मौजूदा सड़क सड़क पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। आइएसबीटी से प्रतिदिन 400 बसों का संचालन होता है। इसके अलावा दमोह, पाटन मार्ग से लेकर स्थानीय वाहनों के कारण भी यातायात व्यवस्था दम तोड़ रही है। ऐसे में नए फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सभी की नजरें अब राज्य सरकार के आगामी बजट पर टिकी हैं।

प्रोजेक्ट तैयार
निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने आइएसबीटी से पाटन बायपास और कटंगी बायपास को जोडऩे वाले एक किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया है। फ्लाईओवर बनने से राहगीरों को एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। दीनदयालय चौक में बस स्टैंड स्थापित होने के बाद से चौराहे से लगभग एक किलोमीटर के दायरे में यातायात का दबाव बहुत बढ़ गया है। इससे सुबह से लेकर रात तक दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है।

ऐसा होगा फ्लाईओवर
- 198 मीटर का स्पॉन बनेगा कटंगी दमोह छोर पर
- 9-9 स्पॉन बनेंगे 22-22 मीटर के तीनों छोर पर
- 345 मीटर की रिटेनिंग वॉल का भी होगा निर्माण

आइएसबीटी से कटंगी बायपास व पाटन बायपास मार्ग पर लगने वाले जाम को देखते हुए 1 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रदेश शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद ही प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
नरेन्द्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी