25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : लैंड यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करना हुआ आसान, नहीं लगाने पड़ेंगे टीएंडसीपी के चक्कर

टाउनशिप विकसित करने या किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले लैंड यूज सर्टिफिकेट (एलयूसी) प्राप्त करना जरूरी है। अब इसके लिए टीएंडसीपी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
project

project

जबलपुर। टाउनशिप विकसित करने या किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले लैंड यूज सर्टिफिकेट (एलयूसी) प्राप्त करना जरूरी है। अब इसके लिए टीएंडसीपी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप कियोस्क सेंटर से या खुद ही टीएंडसीपी की साइट पर निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर तत्काल एलयूएस प्राप्त कर सकते हैं। इससे समय की भी बचत होगी।

संचालनालय नगर व ग्रामीण निवेश ने लोगों के लिए प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए मैप आईटी के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। इसमें आवेदक अपने निवेश क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जमीन के उपयोग की प्रक्रिया तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने पर अविलंब एलयूएस उपलब्ध हो जाता है।

पहले ये थी व्यवस्था
लैंड यूज की जानकारी के लिए पहले आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर साइबर ट्रेजरी के चालान की पावती, खसरा, दो सौ मीटर घेरे का खसरा मानचित्र अपलोड करने पर सात दिन में लैंड यूज सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र डिजिटल हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन प्रदान करने का प्रावधान था।

ये है नई व्यवस्था
टीएंडसीपी की साइट पर जाकर टाउन प्लान विंडों में पहुंचना होता है। अप्लाई लैंड यूज पर क्लिक करते ही सर्टिफि केट का ऑप्शन आता है। उस पर क्लिक करके व्यू देखा जा सकता है। इसी क्रम में पूरी प्रक्रिया अपनाकर सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।

टीएंडसीपी के संयुक्त संचालक नीरज लिखार के अनुसार लैंड यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। इसके लिए अब किसी को भी टीएंडसीपी कार्यालय नहीं आना होता। किसी भी एमपी ऑनलाइन में या स्वयं के डेस्कटाप पर टीएंडसीपी की साइट में जाकर प्रक्रिया पूरी कर तत्काल एलयूएस प्राप्त किया जा सकता है।

इन कार्यों के लिए है जरूरी
- टाउनशिप प्रोजेक्ट के लिए आवेदन करने में बिल्डर व रीयल एस्टेट कारोबारियों के लिए
- नए प्रोजेक्ट में काम शुरू करने से पहले निर्माण एजेंसी नगर निगम, जेडीए, हाउसिंग बोर्ड व अन्य एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण
- आमजन के लिए भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले एलयूएस महत्वपूर्ण