17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोशालाओं में पूजी गई गायें, तिलक लगाया, महिलाओं ने गाए लोकगीत

गोपाष्टमी पर गोपूजन, कार्तिक व्रतधारी महिलाओं ने किया अनुष्ठान

2 min read
Google source verification
गोपाष्टमी पर गोपूजन, कार्तिक व्रतधारी महिलाओं ने किया अनुष्ठान

गोपाष्टमी पर गोपूजन, कार्तिक व्रतधारी महिलाओं ने किया अनुष्ठान

जबलपुर। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि गोपाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को शहर की समस्त गोशालाओं व घरों में गायों का पूजन वंदन किया गया। तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी एवं गो ग्रास खिलाकर उनसे सुख समृद्धि की कामना की गई। साधु संतों ने गायों के पूजन का महत्व बताते हुए लोगों को गायों की सेवा करने की बात कही।
गोपियों ने मनाए श्रीकृष्ण, गाए भजन
गोपाष्टमी पर कार्तिक व्रतधारी महिलाओं ने भोर के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण को मनाने के लिए भजन और गीत गाए। झूमते नाचते हुए गोपियों ने कांन्हा से प्रार्थना कर अपनी शरण में लेने की गुहार लगाई। हनुमानताल, ग्वारीघाट, सीता सरोवर शांति नगर समेत अन्य कार्तिक घाटों पर सुबह गोपियों ने भगवान का पूजन किया।
गीता धाम में गोमाता की पूजा
गो माता वेदलक्ष्णा है। सम्पूर्ण ब्रह्मांड में विचरण करने वाली गोमाता सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हुई जगत में वैचारिक और मानसिक बुराईयों को समाप्त करती हैं।
उक्त विचार नृङ्क्षसह पीठाधीश्वर डॉक्टर नरङ्क्षसह दास महाराज ने गोशाला गीता धाम ग्वारीघाट में गोपाष्टमी के अवसर पर गो पूजन एवं गो ग्रास अर्पण के दौरान व्यक्त किए। गायों को विशेष रूप से तैयार किया। गायों की सेवा करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु गो शाला पहुंचे थे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भक्तों ने गोमाता को गुड़ पूड़ी, फल, खली,चुनी, हरा चारा अर्पित कर पूजा आराधना की। इस अवसर पर विष्णु पटेल, जगदीश साहू, विध्येश भापकर, डॉ. संदीप मिश्रा, मनोज यादव, आचार्य रामफल शास्त्री, गोपालदास अग्रवाल, संजय शास्त्री, प्रियांशु, प्रवीण, इंदुमती प्यासी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
वीयू में गायों की उतारी आरती, खिलाए गुड़़-चना
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के पशुधन प्रक्षेत्र में गायों की आरती उतारकर पूजन किया गया। गो माताओं और उनके बछड़ों का आकर्षक श्रंगार किया गया। कुलपति डॉ. सीता प्रसाद तिवारी के मुख्य आतिथ्य में गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गायों के साथ उनके बछड़ों का तिलक वंदन, माल्यार्पण कर पूजा की गई। साथ ही गोवंश को गुड़, चना, मिष्ठान, फल आदि का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. श्रीकांत जोशी, संचालक अनुसंधान सेवा डॉ. मधुस्वामी, संचालक विस्तार शिक्षा डॉ. सुनील नायक, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. जीपी लखानी, संचालक शिक्षण डॉ. एसएस तोमर, संचालक बायोटेक्नोलॉजी डॉ. अजीत प्रताप ङ्क्षसह, डॉ. आरवी ङ्क्षसह, डॉ. रामङ्क्षककर , डॉ. राजकुमार के अलावा डॉ. एस.कारमोरे, डॉ. पीके ङ्क्षसह, डॉ. सुमन कुमार, शिवांगी शर्मा आदि उपिस्थत थे।
गोशाला गोलबाजार में किया गया हवन
ग्रहण काल में नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा करने से अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है। ये बात हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की सफलता के लिए जमुना सभागृह गोशाला गोलबाजार में पवनसुत हनुमान के नाम के 1100 हवन के अवसर पर वैदिक पंडितों ने कहीं। गोपा अष्टमी के अवसर पर गोमाता का पूजन महाकौशल प्रांत के गोसेवा सेवा के प्रचारक राजकुमार जैन, शरद अग्रवाल, शिवशंकर पटेल, डॉ. सुधीर अग्रवाल, मनमोहन दुबे ने किया।