14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत सनातनी राष्ट्र है, यहां शासकीय कार्यों का शुभारम्भ सनातनी परम्पराओं से होना जाना चाहिए

जबलपुर में हिन्दू सेवा परिषद की व्याख्यानमाला में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा

less than 1 minute read
Google source verification
Pushpendra Kulshrestha Statement

Pushpendra Kulshrestha Statement

जबलपुर। हिंदू सेवा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'सरस्वती पूजन एवं व्याख्यानमालाÓ का आयोजन जबलपुर शहर के मानस भवन में किया गया। इसमें राष्ट्रीय वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एवं राष्ट्रवादी चिंतक कर्नल आरएसएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शािमल हुए। व्याख्यानमाला को सम्बोधित करते हुए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया जाता है। क्यों ना इसके साथ मंत्रोच्चार भी किया जाए। भारत एक सनातनी राष्ट्र है, जहां शासकीय कार्यों का शुभारम्भ सनातनी परम्पराओं के अनुसार किया जाना चाहिए। हिंदू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश के समन्वयक श्रीराम कहानी ने कहा कि जागृत हिंदुओं के बलिदान से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। अब राम मंदिर से रामराज बनाने के लिए पुरुषार्थ करना है।

कर्नल आरएसएन सिंह ने कहा कि जो 26 जनवरी 2021 को हुआ, वह कभी भी क्षमा योग्य नहीं है। 26 जनवरी को भारत माता की आबरू पर संकट खड़ा किया गया और जिसने यह किया, उसको देश कभी क्षमा नहीं करेगा। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि खालिस्तान की मांग करने वालों से मैं कहना चाहूंगा कि राजा रणजीत सिंह की राजधानी लाहौर थी, दिल्ली नहीं। यदि खालिस्तान बनाना है, तो पाकिस्तान में बना लो और लाहौर राजधानी बना लो। 100 करोड़ हिंदू भी साथ खड़े हो जाएंगे। युवाओं में जागृति लाने के लिए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने उनका आह्वान किया।