16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के ये अधिकारी कर्मचारी चलाएंगे साइकिल, जारी हुआ आदेश, करना होगा पालन

प्रदेश के ये अधिकारी कर्मचारी चलाएंगे साइकिल, जारी हुआ आदेश, करना होगा पालन  

less than 1 minute read
Google source verification
cycle.png

government Officers

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रदेश में पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा जिसका कैम्पस कार्बन फ्री जोन होगा। बढ़ते वायू प्रदूषण से जलवायु को पहुंच रहे नुकसान को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह की पहल करने जा रहा है। इसमें विवि के कर्मचारी, प्रोफेसर से लेकर छात्र-छात्राएं भी सहभागिता करेंगे।

नवाचार- प्रदेश में पहली होगी यूनिवर्सिटी, अधिकारी कर्मचारी करेंगे साइकिल सवारी
रादुविवि बनेगा कार्बन फ्री कैम्पस

माह में एक बार होगा फ्री जोन
फिलहाल विवि प्रशासन माह में एक बार परिसर को कार्बन फ्री बनाएगा। अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद इसे पाक्षिक किया जाएगा। शनिवार का दिन इसके लिए तय किया गया है। फरवरी से इस पर अमल होगा।

कुलपति, छात्र सब साइकिल पर
जानकारी के अनुसार कुलपति, अफसर, भ्रत्य या छात्र सभी को साइकिल से कैम्पस में आना होगा। वाहन से आने वालों को करीब आधा किलोमीटर दूर वाहन खड़े करना होगा।

बीपीएड का मैदान होगा विकल्प
विवि कैम्पस में रहने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और प्राध्यापकों को इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन बाहर से आने वाले छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पार्किंग के लिए बीपीएड का मैदान चिह्नित
किया है। विवि में कई कर्मचारी अधिकारी ऐसे हैं जो साइकिल से ही आते जाते हैं। इसके पीछे की एक वजह कोरोना भी है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कुछ ने साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन फ्री जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिशा में हुई बैठक में सभी ने अपनी सहमति दी है। पर्यावरण बिगाडऩे वाले हम ही हैं, तो अब सुधारने का भी हमें ही बीड़ा उठाना होगा। पर्यावरण के प्रति हम सभी को चेतना होगा।
- प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र, कुलपति रादुविवि