16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगे प्राइवेट स्कूलों को दिखाया आइना, सरकारी स्कूलों ने कर दिया कमाल

बिना मोटी फीस के बच्चों को पढ़ाने का श्रेष्ठ तरीका तैयार किया, बेस्ट प्रोजेक्ट का अवार्ड भी जीता  

less than 1 minute read
Google source verification
school_reopen.jpg

government school

जबलपुर/ नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों के केवल 13 शिक्षकों ने मिलकर कोराना संक्रमण काल के दौरान अब तक 5000 से अधिक पीडीएफ अपलोड की हैं। वहीं 1000 से अधिक वीडियो लैक्चर छह माह के दौरान तैयार किए हैं। शिक्षकों के इस कार्य और किए जा रहे नवाचार को लेकर निगम प्रशासन ने सराहना की। निगम शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी स्मार्ट सिटी के स्कूलों के शिक्षकों, प्राचार्यों को प्रोत्साहित कर पढ़ाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निगम शिक्षा अधिकारी बीना वर्गिस ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसे देखते हुए शिक्षक ऑनलाइन अध्यापन का कार्य यथावत रखें।

नवाचार के लिए निगम ने किया प्रोत्साहित
निगम के स्मार्ट स्कूलों में तैयार किए 5000 पीडीएफ

कोई गेस्ट टीचर नहीं, नि:शुल्क सेवा भी
इस सत्र में निगम प्रशासन ने किसी अतिथि शिक्षक की सेवाएं नहीं ली हैं। नियमित शिक्षकों नेही ऑनलाइन पढ़ाई से 70 फीसदी कोर्स पूरा कराया है। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने इस कार्य की सराहना की है। स्मार्ट क्लास को निगम के बेस्ट प्रोजेक्ट में पहला स्थान मिला है। निगमायुक्त के निर्देशन में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों का डेटा बचाने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर खुद की वेबसाइट डेवलप कर लैक्चर, पीडीएफ अपलोड की जा रहीं हैं।

यह रहे शामिल
इस दौरान शिक्षक शैलेंद्र पांडे, विजय श्रीवास्तव, किरण भट्टी, राकेश जैन, दीप्ति शर्मा, संगीता दीक्षित, किरण माहौर, कीर्ति परोहा, राकेश पांडे, किरण हलवा, सुनील यादव, तिलवारा स्कूल प्राचार्य रेखा साहू, घमापुर और गोविंदगंज प्राचार्य मिथिलेश चौधरी, ग्वारीघाट स्कूल प्राचार्य पूर्णिमा द्विवेदी, कोऑर्डिनेटर रोहित वर्मा, रोहित वरकडे, मीनाक्षी, भानु, प्रियांश उपाध्याय, सौरभ श्रीवास आदि उपस्थित थे।