13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GIF : शॉर्ट लीव मांगने पर विवाद: मजदूर यूनियन के महामंत्री सहित तीन सस्पेंड

GIF : शॉर्ट लीव मांगने पर विवाद: मजदूर यूनियन के महामंत्री सहित तीन सस्पेंड  

2 min read
Google source verification
gif_jabalpur.jpg

Gray Iron Foundry

जबलपुर. शार्ट लीव को लेकर ग्रे आयरन फाउंड्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर और वर्क्स कमेटी मेंबर के बीच हुई हाथापाई के बाद प्रबंधन ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें वर्क्स कमेटी मेंबर के साथ मजदूर यूनियन के महामंत्री और कार्यकारिणी सदस्य हैं। इस कार्यवाही के विरोध में यूनियन ने सोमवार को नारेबाजी की। यह विवाद शनिवार को हुआ था। यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने बताया कि फाउंड्री में 29 जुलाई को वर्क्स कमेटी के चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन फॉर्म 15 जुलाई तक जमा किए जाने थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को वर्क्स कमेटी सदस्य राजेंद्र कुर्मी एमपीवी अनुभाग के जेडब्यूएम सुजीत कुमार से शॉर्ट लीव लेने के लिए गए। उन्होंने उत्पादन का हवाला देते हुए लीव देने से इनकार कर दिया।

एआईडीईएफ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्नब दासगुप्ता का आरोप है कि जीआइएफ प्रबंधन ने एकपक्षीय कार्यवाही की। नियमों के विपरीत चुनावों को स्थगित किया गया। यदि सस्पेंड ऑर्डर को वापिस नहीं लिया जाता है तो जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की

लीव नहीं मिलने के कारण दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की। इस बीच यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस विवाद को लेकर सीधे महाप्रबंधक सुकांता सरकार के पास गए। उन्होंने दोनों पक्षों को सुना। दुबे का कहना था कि उन्होंने बातचीत से मामला हल करने की बात कही। लेकिन उनके साथ छल किया गया। इस बीच सोमवार को यूनियन के महामंत्री मनोज साहू, वर्क्स कमेटी सदस्य राजेंद्र कुर्मी एवं कार्यकारिणी सदस्य कमल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच चुनाव भी स्थगित कर दिया।

इनका कहना है

फाउंड्री को थाउजेंड पाउंडर बम का सेम्पल तैयार कर देना है। इसमें विलंब हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर जेडब्ल्यूएम ने राजेंद्र कुर्मी को शॉर्ट लीव देने से इनकार किया। इस पर उन्होंने हाथापाई की। इसी प्रकार यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बिना सूचना के महाप्रबंधक कार्यालय में घुस गए। अनुशासन तोड़ने पर फील्ड यूनिट की तरफ से तीन लोगों को सस्पेंड किया गया है।
- कुमार मनीष, जनसंपर्क अधिकारी जीआइएफ