26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

green vegetables price: सब्जियों के दाम नीचे आए, मंडी आईं स्थानीय सब्जियां

मिलेगी राहत : मेथी, पालक और लालभाजी की अच्छी पैदावार मंडी में स्थानीय सब्जियों की आवक तेज, कम हो रहे हैं दाम

less than 1 minute read
Google source verification
green vegetables

green vegetables

जबलपुर। सब्जियों के आसमान चढ़ते दामों से अब लोगों को राहत मिलेगी। स्थानीय किसानों सब्जियां थोक एवं फुटकर सब्जी मंडी में आने लगी हैं। अगले एक सप्ताह में शिमला मिर्च, करेला, लौकी, गिलकी, भटा, टमाटर जैसी सब्जियां सस्ती मिलेंगी। अलग-अलग प्रकार की हरी सब्जी बड़ी मात्रा में आने लगी है। शहर में बीते कुछ महीनों से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे थे। लगभग सभी हरी सब्जियां 40 से 80 रुपए किलो के बीच बिक रही थीं। हरी सब्जियों की आवक कम होने के कारण इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। ज्यादातर सब्जियां दूसरे प्रदेश एवं शहरों से आ रही थीं।

मटर की शुरुआत
हरी सब्जी के रूप में मटर का भी व्यापक पैमाने पर उपयोग होता है। इसकी आवक शुरू हो गई है। हालांकि, अभी उतनी मात्रा में यह बाजार में उपलब्ध नहीं है। क्योंकि, कई जगह इसकी बोवनी हो रही है।

उत्पादन में तेजी
बढ़ती मांग को देखते हुए नए किसानों ने सब्जियों की खेती शुरू की है। ऐसे में रकबा और उत्पादन बढ़ गया है। पनागर में इस सीजन में व्यापक पैमाने पर टमाटर, भटा, मिर्च, करेला, लौकी, गिलकी लगाई गई है। करेला की आवक तेज हो गई है। लौकी, गिलकी भी जल्द मंडी में पहुंचेंगी। मेथी, पालक और लालभाजी की फसल भी तैयार होने के कारण उसकी उपज भी बाजार में आ चुकी है। इनके दाम भी नीचे आ गए हैं।