20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी में देरी से हो रहा नुकसान

जीएसटी लागू होने में विलंब से उद्योग, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा  अनुचित प्रभाव

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 20, 2015


जबलपुर। जीएसटी लागू होने में विलंब से उद्योग, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था पर अनुचित प्रभाव पड़ रहा है। यह बात शनिवार को महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागृह में चेम्बर एवं सीए ब्रांच जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में देश में लागू होने वाली जीएसटी के उपलब्ध प्रारूप पर आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने कही।

इस संबंध में चेेंबर प्रवक्ता शंकर नाग्देव ने बताया कि संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ एसबी सिंह नई दिल्ली, सीए शैलेन्द्र पोरबाल इंदौर उपस्थित रहे। अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष रवि गुप्ता द्वारा की गई तथा संचालन राकेश खण्डेलवाल ने किया। विशेषज्ञों ने बताया भारत जैसे देश में सीएसटी दोहरे स्वरूप में लागू होने का प्रावधान है, यानि केन्द्रीय जीएसटी एवं प्रादेशिक जीएसटी के साथ अतिरिक्त कर भी लागू होगा। अन्य देशों की तर्ज पर जीएसटी की दरों का प्रभाव उत्पाद के मूल्यों पर प्रतिकूल या अनुकूल रहते हुए महंगाई में किस स्वरूप का होगा, इसको नियंत्रित करने सरकार समिति बनाकर नजर रखेगी।

संगोष्ठी के आरंभ में अजय बख्तावर के मप्र सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर एवं चेंबर के मानसेवी मंत्री हेमराज अग्रवाल के बिलासपुर जोन जेडआरयूसीसी सदस्य मनोनीत होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, सीए सौरभ जैन, एड. वीके नेमा, सुखवीर कोचर, अरुण जैन, बंशीलाल गुप्ता, प्रकाश मालपाणी, राजेश अग्रवाल, वृतिचंद जैन, केवल सावलानी, भास्कर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी एवं उद्योगपति उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन चेंबर उपाध्यक्ष शांतिभाई पटेल द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें

image