
GST raid
जबलपुर. सोलर पैनल, इन्वर्टर और इलेक्ट्रिक मीटर का कारोबार करने वाली सीयू एनर्जीस लिमिटेड नाम की फर्म पर स्टेट जीएसटी के सम्भागीय कार्यालय की टीम ने मंगलवार को छापे की कार्रवाई की। विजय नगर शताब्दीपुरम, सुखसागर ब्लू नर्मदा रोड और कटंगा में टीम ने दबिश दी। यहां ज्यादा स्टॉक नहीं मिला, लेकिन खरीदी-बिक्री से जुडे़ दस्तावेज जब्त किए गए। इसी प्रकार की कार्रवाई प्रदेश के दूसरे जिलों में की जा रही है।
मुख्य व्यावसायिक स्थल पर मिली दूसरी फर्म
स्टेट जीएसटी के सम्भागीय कार्यालय ने जीएसटी के प्रदेश मुख्यालय के आदेश पर शाम को सीयू एनर्जीस लिमिटेड के तीन अलग-अलग स्थानों पर जांच के लिए टीम पहुंचीं। कटंगा में व्यापार नहीं होने के कारण सिर्फ विजय नगर और नर्मदा रोड पर जांच की जा रही है। इस फर्म की संचालक शिवानी श्रीवास्तव, उमा दुबे और शिल्पा दुबे हैं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल दुबे हैं।
स्टॉक का वेरीफिकेशन
टीम ने नर्मदा रोड पर संचालित व्यापारिक स्थल की जांच की। यहां अपनी बिजली नाम की दूसरी फर्म भी मिली। इसकी संचालक मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल दुबे की पत्नी नंदनी दुुबे हैं। जांच में सामने आया कि इस फर्म का पंजीयन गत अप्रेल में हुआ और उसका कारोबार एक करोड़ 86 लाख रुपए हो गया। इस फर्म के सीयू एनर्जीस से कारोबार के प्रमाण मिले हैं। जांच में पता चला कि सीयू एनर्जी फर्म की तरफ से खरीदी और बिक्री दिखाई जा रही है। ई-वे बिल भी जारी हुए हैं, लेकिन उसकी तुलना में स्टॉक नहीं मिला।
सोलर उपकरणों का कारोबार करने वाली फर्म सीयू एनर्जीस लिमिटेड के दो व्यापारिक स्थलों पर जांच चल रही है। टीम ने खरीदी-बिक्री से जुडे़ दस्तावेज जब्त किए हैँ। इस दौरान अपनी बिजली नाम की फर्म मिली है। उसकी भी जांच की जा रही है।
- आरके ठाकुर, संयुक्त आयुक्त, स्टेट जीएसटी
Published on:
09 Aug 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
