
GST: प्रदेश में 17 दिन में 9 करोड़ की जीएसटी पैनल्टी वसूली
जबलपुर . कारोबार में गड़बड़ी पाए जाने पर स्टेट जीएसटी डिवीजन एक की टीम ने तीन मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों पर छापे की कार्रवाई की। शुक्रवार शाम को एक साथ छह टीम ने नौदराब्रिज और मालवीय चौक में दुकान और संचालकों के घरों पर दबिश दी। शुरुआती जांच में डाटा मिसमैच और टैक्स की तुलना में इनपुट टैक्स क्रेडिट ज्यादा लिए जाने का पता चला है।
स्टेट जीएसटी की टीम ने नौदरा ब्रिज मार्केट में धर्मेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक्स पर छापा मारा। इस फर्म का संचालन गोपालदास गुप्ता, सपन गुप्ता और जयश्री गुप्ता कर रही हैं। जयनगर स्थित उनके घर पर एक टीम पहुंची। दूसरी फर्म ही एंड सी ई-स्टोर है। यह स्टोर अमृत बाजार काम्प्लेक्स नगर निगम मार्ग पर संचालित है। इसके संचालक शैलेंद्र जैन हैं। टीम ने अचानक यहां पर दबिश दी। एक जांच दल उनके अनंततारा स्थित घर पर भी पहुंचा।
तीसरी फर्म अभिषेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल मालवीय चौक सुपर मार्केट में संचालित की जा रही है। इसके संचालक नरसिंहदास केसरवानी हैं। इनका मकान दुकान के ऊपर है। इन तीनों के कारोबार और जीएसटी रिटर्न पर विभाग की तरफ से नजर रखी जा रही थी।डिवीजन एक के संयुक्त आयुक्त रविमोहन पटेल ने जांच दल का गठन किया है।
स्टॉक का मिलान
डिप्टी कमिश्नर राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में सहायक आयुक्त वंदना सिन्हा, सुमन बघेल, बिन्नी धुर्वे और राज्य कर अधिकारी रिनी शुक्ला तथा पीसी साहू के साथ निरीक्षक जांच कर रहे हैं। दल को यहां पर बड़ी मात्रा में मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का स्टॉक मिला है। उसका मूल्यांकन का काम किया जा रहा है। उसे खरीदी और बिक्री के रजिस्टर से मिलाया जा रहा है। उसी आधार पर टैक्स और पेनल्टी की राशि वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
फील्ड रिपोर्ट, डाटा मिसमैच व टैक्स से ज्यादा आइटीसी क्लेम किए जाने संबंधी गड़बड़ी पाए जाने पर धर्मेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक्स, ही एंड सी ई-स्टोर तथा अभिषेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल पर छापे की कार्रवाई की गई। अभी जांच चल रही है।
राघवेंद्र सिंह, डिप्टी कमिश्नर, डिवीजन वन, स्टेट जीएसटी
Published on:
28 Oct 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
