28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा जन्मोत्सव लाइव: माई के दरबार में उमड़ा जनसैलाब, संतों ने की आरती- देखें वीडियो

नर्मदा जन्मोत्सव लाइव: माई के दरबार में उमड़ा जनसैलाब, संतों ने की आरती- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
birthday.png

gwarighat narmada jayanti narmada birthday celebration live video jbp

जबलपुर। नर्मदे हर, माई की जय हो ...जैसे जयकारों से संस्कारधानी की गली गली गूंज रही है। हर तरफ माता की भेंटें बजाई जा रही हैं। कहीं भोग भंडारा वितरण किया जा रहा है तो कहीं माता की मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जबलपुर शहर में मां नर्मदा की विशेष कृपा और उनके भक्तों की संख्या हर गली मोहल्ले में बड़ी संख्या में है। मां के तट ग्वारीघाट में नर्मदा जन्मोत्सव पर सुबह की पहली किरण के साथ ही माता के भक्त पहुंचने लगे। दर्शन पूजन के साथ लोगों ने प्रसाद वितरण किया। नर्मदा को निर्मल रखने का संकल्प भी किया। दोपहर 12 बजे माता का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महाआरती में संतों का सान्निध्य प्राप्त कर नर्मदा भक्तों ने माता की सेवा का संकल्प दोहराया।

भंडारों से लेकर अन्य सेवाओं के लिए सैकड़ों समितियां, युवाओं की टोलियां घाटों के साथ साथ नर्मदा पहुंच मार्ग पर टेंट लगाकर बैठे हैं। जहां खिचड़ी, पोहा जलेबी, खीर, पुड़ी सब्जी, पुलाव आदि का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। लोग भीड़ लगाकर माता का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था से श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान भी रखा जा रहा है।