28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्री ध्यान दें: इस तारीख से शुरू हो रही हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी, इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

रेल यात्री ध्यान दें: इस तारीख से शुरू हो रही हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी, इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन  

2 min read
Google source verification
train01.png

Habibganj-Jabalpur Intercity

जबलपुर। कोविड लॉकडाउन में पिछले साल से बंद की गई पैसेंजर ट्रेन सेवा एक साल बाद फिर बहाल हो रही है। रेलवे बोर्ड से पश्चिम मध्य रेल को लोकल ट्रेन संचालन की अनुमति प्राप्त हो गई है। बोर्ड की हरी झंडी के साथ इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर (05671/72) का अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में पटरी पर लौटना तय है। यह ट्रेन इटारसी से 7 अप्रेल को सतना के लिए रवाना होने के साथ अगले दिन से दोनों छोर से संचालित होगी। इस ट्रेन में यात्री बिना रिजर्वेशन यात्रा कर सकेंगे। जबलपुर और आसपास के छोटे स्टेशन के यात्रियों की आवाजाही के लिए एक साल से बंद रेल सुविधा उपलब्ध होगी। हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी (02051/52) ट्रेन भी 8 अप्रैल से दोबारा शुरू हो रही है। इसके अलावा कुछ अन्य यात्री ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति भी पमरे को प्राप्त हुई है। इसमें मेमू ट्रेन भी शामिल है।

7 अप्रेल से शुरू होगी इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
8 अप्रैल से हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी भी दौड़ेगी

हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी -
टे्रन 02051 हबीबगंज से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर सुबह 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में जबलपुर से दोपहर 3.50 बजे चलकर रात 9.55 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

IMAGE CREDIT: patrika

इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर -
ट्रेन 05671 इटारसी से सुबह 4.30 बजे रवाना होकर सुबह 9.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे सतना पहुंचेगी। सतना से ट्रेन दोपहर 12.05 बजे रवाना होकर शाम 4.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होकर रात 9.50 बजे इटारसी पहुंचेगी।

जनरल टिकट काउंटर भी खुलेंगे
रेलवे की ओर से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ करने की घोषणा के साथ रेलवे स्टेशन में जनरल टिकट काउंटर का खुलना भी तय हो गया है। इससे कम दूरी के स्टेशन तक की यात्रा के लिए लोग तुरंत काउंटर से टिकट ले सकेंगे। उन्हें प्रमुख शहरों तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी। हालांकि स्पेशल के बतौर ट्रेनों का संचालन होने के कारण यात्री किराया अपेक्षाकृत कुछ ज्यादा देना होगा। यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा।