
Hair fall control tips in Hindi
जबलपुर। बालों को स्वस्थ रखने के लिए दो महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना अत्यंत आवश्यक है। सर्वप्रथम, सप्ताह में एक बार अच्छी तरह से हर्बल तेल के साथ बालों की मालिश करना, और दूसरा उन्हें साल में तीन बार मुहाने पर काटना (ट्रिमिंग करना)। अगर हम इन दो बातों का अनुसरण पूरी लगन से करते हैं तो किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं रहती। ब्यूटी एक्सपर्ट लता गुप्ता से जानते हैं दो मुहें बालों से निजात पाने का तरीका....
स्टेप 1- इस साधारण से प्रयोग से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके बाल स्पर्श करने पर ना ही गीलें हों और ना ही तैलीय। अपने बालों को भली-भान्ति कंघी करके उन्हें थोडा नीचे कर के पोनी-टेल बना कर बांध लें। अब बालों को इकठ्ठा करके आगे ले आयें और दोमुहें बालों को तलाशें।
स्टेप 2- बालों के अंतिम छोर को एक साथ पकडें और अपनी उँगलियों का प्रयोग करते हुए बालों के अंतिम छोर को अच्छे से बिखेरें । अब काटना शुरू करें । ऐसा करते समय ध्यान रखें कि कहीं आप स्वस्थ बालों को ना काट दें।
स्टेप 3- अपनी पोनी-टेल से दोमुहें बालों को काटकर बालों को खोल दें एवं उन्हें अच्छी तरह से ब्रश करें । इस प्रकार कटे हुए बाल हट जायेंगे।
स्टेप 4- पिछले चरणों को फिर से दोहरायें । बड़े आराम से दोमुंहे बालों को काट दें और धीरे-धीरे सिर की और बढ़ते जाएं । काम पूरा हो जाने पर फिर से बालों को ब्रश कर लें।
स्टेप 5- जब आप स्वयं दोमुहें बालों को काट कर हटा लें तो, उसके बाद घर में ही तैयार किया हुआ बढ़िया सा हेयर-पैक लगायें। यह पैक आपके रूखे बालों को पोषण देकर उन्हें मुलायम बनाएगा। बालों की जड़ों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि अक्सर बाल जड़ से बहुत जल्दी रूखेपन का शिकार होते हैं।
स्टेप 6 -इस सारी प्रक्रिया के उपरान्त सलून में जाकर अपने चेहरे के अनुरूप सुन्दर सा हेअरकट करवा लें।
Published on:
13 Jan 2018 03:00 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
