हॉलमार्क में सोना 23, 22, 21, 18, 17, 14 और 9 कैरट में बिकता है। सामान्य आभूषणों में एेसा कोई पैमाना नहीं होता। मौखिक रूप से ही दुकानदार खरीददार को बताता है। कई बार इसकी शुद्धता पर सवाल खड़ा हो जाता है। इसलिए सरकार हॉलमार्क को अनिवार्य करना चाहती है।