विवाह योग्य हर युवक चाहता है कि उसे सुंदर व सुशील पत्नी मिले, लेकिन कई बार उसकी यह तमन्ना दिल में ही धरी रह जाती है। वहीं किसी युवक का विवाह नहीं रहा है तो उसे चाहिए कि वो विवाह की कामना लेकर श्री हनुमान जी का ध्यान पूजन विनय करे।
ज्योतिषाचार्य डॉ. सत्येन्द्र स्वरूप शास्त्री के अनुसार किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से नित्य प्रात: 108 बार पाठ करने से सुंदर और सुशील जीवन साथी की प्राप्ति होती है। पाठ के समय हनुमान जी के चित्र के समक्ष या मूर्ति के सामने उत्तराभिमुख घृत-दीप जलते रहना चाहिए।
ऐसे करें भगवान को प्रसन्न
- श्री हनुमान जी को प्रतिदिन मधुर फलों का भोग लगाना चाहिए।
- मंगलवार को सिंदूर और चमेली का तेल चोले के रूप में मंदिर में भेंट करना चाहिए।
- रामचरित मानस सुंदर कांड, मूलरामायाण का सम्पुटित पाठ श्री बाल्मीकी रामायण के सुंदरकाण्ड के 36वें सर्ग के 46 वें श्लोक का सम्पुट लगाकर करने से भी सुशील पत्नी की प्राप्ति होती है।
इस मंत्र का करें जाप
स देवि नित्यं परितप्यमानस्त्वामेव सीतेत्यभिभाषमाण:।
धृतवृतो राजसुतो महात्मा तवैव लाभाय कृतप्रयत्न:।
अच्छी होगी दिन की शुरुआत
इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। नित्य हनुमान जी के दर्शन कर दिन की शुरुआत करनी चाहिए। इससे कार्य क्षेत्र में आने वाली परेशानियों से लडऩे का बल मिलता है।