scriptअंजनीनंदन के मंदिरों में लगेगा भक्तों का मेला | hanuman jayanti in hindi | Patrika News
जबलपुर

अंजनीनंदन के मंदिरों में लगेगा भक्तों का मेला

श्रीहनुमान प्राकट्योत्सव पर होंगे विशेष अनुष्ठान

जबलपुरApr 19, 2019 / 01:16 am

Sanjay Umrey

hanuman jayanti

hanuman jayanti

जबलपुर। चैत्र पूर्णिमा शुक्रवार को संस्कारधानी के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिरों में भक्तों का मेला लगेगा। सूर्योदय के पहले ही मंदिरों में प्राकट्योत्सव के अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। मंदिरों में सुबह से आधी रात तक भक्त दर्शन पूजन करेंगे। प्रमुख मंदिरों के दिन भर सुंदर कांड और हनुमान चालीसा पाठ के मधुरों स्वरों और घंटों के झंकार के बीच उपासना होगी। जबकि, अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजन, महाआरती की जाएगी।
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर झंडा चौक ग्वारीघाट में 100 वर्ष से अधिक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में सुबह 5 बजे अभिषेक, श्रृंगार व आरती की जाएगी। छोटे फुहारा स्थित हनुमान मंदिर कटरा वाले में भक्तों का तांता लगा रहेगा। श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर भोलेकुटी आश्रम शक्तिनगर में सुबह अनुष्ठान व शाम को महाआरती की जाएगी। श्री संकट मोचन मंदिर मेडिकल कॉलेज के सामने शुक्रवार सुबह 6 बजे हनुमान जी का अभिषेक शुरू होगा एवं रात 8 बजे महाआरती की जाएगी। गंगा नगर चंदन कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में शुक्रवार को सूर्योदय से पहले ही अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। जबकि, गुरुवार को जित्तू तिवारी, सत्येंद्र यादव, विनय यादव, मनीष पटैल, दीपक शर्मा ने भजन कीर्तन किया। शाही नाका रोड स्थित वीर हनुमान मंदिर में विशेष अनुष्ठान व प्रसाद वितरण होगा। पुरवा गढ़ा स्थित बद्री नारायण मंदिर में सुबह 9 बजे से सुंदरकांड पाठ शुरू होगा। श्री हनुमान मंदिर गौर पुलिस चौकी में सुंदर कांड पाठ होगा।
हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे भक्त
आदि शंकराचार्य चौक छोटीलाइन फाटक स्थित समन्वय सेवा केंद्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार दोपहर 3 बजे 11 बार हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। स्वयं सिद्ध श्री लाल बाबा मंदिर एवं सिद्ध श्री दुर्गा मंदिर धनवंतरि नगर में सुबह से शाम तक भक्तिमय कार्यक्रम होंगे। सुर ताल संस्था के लोग शिमला कॉलोनी मदन महल में सुबह 10 बजे राम रामायण हनुमान भजन की प्रस्तुति करेंगे। श्रीराम भक्त हनुमान मंडल जाबालिपुरम के तत्वावधान में एमएलबी स्कूल स्थित हनुमान मंदिर में पंचाभिषेक व संगीतमयी सुंदरकांड होगा।
निकलेगी शोभायात्रा
श्री सिद्वी विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में दुर्गा मंदिर गढ़ा पुरवा से शाम 7 बजे पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। आर्कषक झांकियों के साथ भक्तिमय संगीत के बीच नृत्य करते हुए युवा एवं मातृशक्ति शामिल होंगी। गढ़ा बाजार, चिकनी कुआं, सूपाताल, त्रिपुरी चौक में पालकी यात्रा भ्रमण करेगी।
महाराष्ट्र व्यायामशाला मढ़ाताल में शुक्रवार सुबह 6.30 बजे पूजा अर्चना की जाएगी। अध्यक्ष श्याम कुलकर्णी ने बताया, शाम सात बजे संस्था गौरव सम्मान व रात आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।

Home / Jabalpur / अंजनीनंदन के मंदिरों में लगेगा भक्तों का मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो