
Happy Diwali 2017 Greetings in hindi
जबलपुर। करीब एक से दो दशक पहले तक दिवाली पर खास मेहमानों के ग्रीटिंग्स आने से काफी खुशी होती थी, लेकिन समय बदला तो यह परम्परा भी बंद हो गई। अब सोशल मीडिया का ट्रेंड आने के कारण दिवाली ग्रीटिंग का ट्रेडिशन लोगों के पास वर्चुअल ग्रीटिंग्स के रूप में पहुंचा। सोशल मीडिया का स्तर अब काफी फैल चुका है। लोगों की पर्सनल से लेकर सोशल लाइफ तक सोशल मीडिया के दायरों तक पहुंच गई हैं। इस बीच बात जब त्योहार की आती है तो लोगों की खुशियों के अलग रंग फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर के साथ इंस्टाग्राम पर देखने को मिलते हैं। इसी तरह के रंग दिवाली के भी देखने को मिले। इस दौरान दिवाली के लिए जहां जीआईएफ फॉर्मेट में सबसे ज्यादा ग्रीटिंग्स शेयर किए जा रहे हैं, वहीं मिट्टी के दीयों को खरीदने वाले इमोशनल वीडियोज मैसेज भी हिट हो रहे हैं।
कुछ ने तैयार किए पर्सनल वीडियो
दीपावली पर अपने खास लोगों को विश करने के लिए कुछ क्रियेटिव लोगों ने पर्सनल वीडियो मैसेज भी तैयार किए है। इसके जरिए न केवल इन लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाया है बल्कि अपनों को खास होने का अहसास कराया है। इसमें दीपावलों की शुभकामना को वीडियो मैसेज और कुछ यादों के साथ अपनों को भेजा गया है। ऐसे वीडियो मैसेज ने दूर बैठे अपनों को भी सोशल मीडिया जरिए त्योहार पर आपस में मिला दिया है।
इस तरह छाया सेलिब्रेशन
इमोशनल और इंस्पीरेशन वाले वीडियोज और कोटेशन की शेयरिंग
मिट्टी के दीयों को खरीदने के मैसेज
चाइनीज प्रोडक्ट को न खरीदने का अपील
जरूरतमंदों की मदद करने के मोटिवेशनल वीडियोज
ये एसएमएस भी खूब किए जा रहे शेयर
दीपावली में दीपों का दीदार हो और खुशियों की बौछार हो, शुभ दीपावली।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से, प्यार मिले सभी से, दिवाली के अवसर पर यही दुआ है दिल से, हैप्पी दिवाली।
श्रीराम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें और दुखों का नाश करें, प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रोशन हो, आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि हमेशा बनी रही, शुभ दिवाली।
इस दिवाली जलाना हजारों दिये खूब करना उजाला खुशी के लिए एक कोने में एक दिया जलाना जरूर, जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए... हैप्पी दिवाली।
Published on:
19 Oct 2017 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
