scripthappy new year 2021 में नई उड़ान भरेगा ये शहर, इन शहरों के लिए मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट | happy new year 2021 with new flights for metro cities | Patrika News

happy new year 2021 में नई उड़ान भरेगा ये शहर, इन शहरों के लिए मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट

locationजबलपुरPublished: Dec 26, 2020 01:14:13 pm

Submitted by:

Lalit kostha

2021 में नई उड़ान भरेगा ये शहर, इन शहरों के लिए मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट

flights.png

happy new year 2021

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण तेजी से किया जा रहा है। कुछ ही समय में रनवे बड़े विमानों के लिए तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां बड़े विमान लैंड और टैक ऑफ हो सकेंगे। इसके बाद जबलपुर को देश के अन्य बड़े शहरों से सीधी एयर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। जानकारों की माने तो वर्ष 2021 में शहर से कई नई उड़ानों के शुरू करने के संकेत विमान कंपनियों ने दिए हैं।

डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ ही बड़े विमानों के आने-जाने का रास्ता होगा साफ
नए साल में शहर भरेगा नई उड़ान, बड़े शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

चार हैलीपेड, पार्किंग समेत नया रनवे
डुमना एयरपोर्ट पर चार हैलीपेड हैं। जो पूरी तरह से तैयार हैं। यहां आईसुलेशन वे और रनवे बनाने का काम तेजी पर है। इसके अलावा बड़े और छोटे विमानों के लिए एप्रॉन तैयार कर लिया गया है। जल्द ही नई टर्मिनल बिल्डिंग भी आकार ले लेगी, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

 

flight_1585234809.jpg

नए प्रभात की उम्मीद
कुछ समय पहले प्रभातम एयरलाइंस ने जबलपुर को सतना, इंदौर और भोपाल से जोड़ा। इस मार्ग पर अच्छे खासे यात्री भी मिले, लेकिन कुछ समय बाद यह फ्लाइट बंद हो गई। सतना रीवा और उसके आसपास के जिलों से दिल्ली या मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए यह फ्लाइट काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि नए साल में इन शहरों को भी एयर कनेक्टिविटी से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।


इनके हवाई मार्ग से जुडऩे की उम्मीद
जबलपुर-भोपाल
जबलपुर-इंदौर
जबलपुर-पुणे
जबलपुर-रायपुर
जबलपुर-प्रयागराज
जबलपुर-जयपुर
जबलपुर-लखनऊ
जबलपुर-पटना

अभी संचालित उड़ानें
दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली
मुंबई-जबलपुर-मुंबई
हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद

इन कंपनियों की फ्लाइट
एयर इंडिया
स्पाइस जेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो