
Sexually Harassment: वेंटिलेटर पर अस्पतालकर्मी ने किया यौन उत्पीड़न, एयर होस्टेस की FIR पर मेदांता ने जारी किया बयान
जनुसनवाई में पहुंची महिला ने बताया दर्द तो पुलिस अधिकारी भी द्रवित हुए
harassment : जब शादी हुई तो मेरा और मेरे पति का प्रेम देखकर लोग कहते थे कि इतनी अ‘छी जोड़ी हर किसी की नहीं बनती। किंतु तीन महीने में ही न जाने किसकी नजर लगी कि मेरा सबकुछ उजडऩे लगा। पति प्यार के बजाय नफरत करने लगा। गुस्से में मारपीट भी करता रहता था। मैं सबकुछ सहती रही, उसकी मारपीट के चलते मेरे पेट में पल रहा नन्हा शिशु तक खो दिया फिर भी वो लेने नहीं आता है। ये कहते कहते सोनी सोनकर रोने लगी। तब उसे पुलिस अधिकारी ने ढांढस बंधाया और संबंधित थाने को कार्रवाई कर रिपोर्ट करने के लिए आदेशित किया।
गुरंदी निवासी सोनी सोनकर मंगलवार को एसपी ऑफिस जनसुनवाई में अपने भाई एवं मां के साथ पहुंची। उसने जनसुनवाई कर रही पुलिस अधिकारी आकांक्षा उपाध्याय को बताया कि उसका विवाह ब्यौहारबाग निवासी आलेख उर्फ शीबू चौधरी से साल 29 जनवरी 2020 को हुआ था। शादी में उसके परिजनों ने घर गृहस्थी का सारा सामान और 18 तोला सोने के गहने, 51 हजार रुपए नगद दिए थे। तीन महीने तक हमारा रिश्ता बहुत अ‘छा चलता रहा। इसके बाद पति आए दिन मारपीट करते हुए कहते कि दहेज कम देने का ताना मारते रहते थे। ये सिलसिला ढाई साल से ज्यादा चला।
जब गर्भवती हुई तो इस दौरान मेरी तबियत खराब हो गई। 4 जुलाई 2022 को डॉक्टर के पास जाने की बात कही तो पति आलेख ने गाली गलौच करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। मां के घर पहुंची तो परिजन डॉक्टर के पास ले गए। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने दवा दे दी। चार दिन बाद असहनीय दर्द उठा तो फिर से डॉक्टर के पास गई, जहां उन्होंने चेकअप के बाद बताया कि इसकी ट्यूब फट गई है। जिसका ऑपरेशन तुरंत करना होगा, इसके लिए पति की अनुमति चाहिए। बिना उसकी सहमति के नहीं कर सकते।
पति को भाई ने कॉल करके बुलाया तो वो गाली गलौच करता रहा है, जैसे तैसे वो आया लेकिन अस्पताल में भी हंगामा करने लगा और साइन करके चला गया। ऑपरेशन में मैंने अपना बच्चा खो दिया। अस्पताल में जितने भी पड़ी रही न तो पति आया और न ही ससुराल वाले ही देखने आए। तीन महीने इलाज चला पर पति ने खबर तक नहीं और न ही आज तक वो लेने आए हैं। ढाई साल हो गए हैं, लेकिन पति कोई जवाब नहीं दे रहा है।
Updated on:
04 Jun 2025 11:23 am
Published on:
04 Jun 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
